नमस्कार दोस्तों, वीमेन टी20 वर्ल्डकप 2023 में पूरी क्रिकेट जगत का ध्यान जिस मुकाबले पर होगा वह मुकाबला आज 12 फ़रवरी 2023 (रविवार) को केपटाउन, साउथ अफ्रीका के मैदान पर खेला जाएगा. तो चलिए जान लेते हैं इस शानदार मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के कौन-कौन से खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे. इंडिया vs पाकिस्तान मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे. Ind vs Pak Match Me Kon-Kon Khiladi Khelenge.
आपके जानकारी के लिए बता दे भारत वीमेन और पाकिस्तान वीमेन के बिच अब तक के टी20 रिकॉर्ड के बारे में तो यह दोनों टीमें अब तक 13 बार आमने सामने हुई है. जिस में भारत ने 10 मुक़ाबले जीते है. वही पाकिस्तान केवल 3 मुक़ाबला ही जित पाया है.
तो चलिए जान लेते हैं आज के शानदार मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. इंडिया vs पाकिस्तान मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे. Ind vs Pak Match Me Kon-Kon Khiladi Khelenge.
भारत –
(1) शेफ़ाली वर्मा.
(2) जेमिमा रोड्रिग्स.
(3) हरलीन देओल.
(4) हरमंप्रित कौर.(कप्तान)
(5) दीप्ती शर्मा.
(6) रिचा घोष.(विकेटकीपर)
(7) देविका वैद्य.
(8) राधा यादव.
(9) राजेश्वरी गायकवाड़.
(10) पूजा वस्त्रकर
(11) रेणुका सिंह ठाकुर.
पाकिस्तान –
(1) सिदरा अमीन.
(2) जावेरिया खान.
(3) बिस्माह मारूफ.(कप्तान)
(4) मुनीबा अली.(विकेटकीपर)
(5) निदा दार.
(6) आयशा नसीम.
(7) सदाफ शम्स.
(8) आलिया रियाज.
(9) सिदरा नवाज़.
(10) फातिमा सना.
(11) नाशरा संधू