इंडिया वेस्टइंडीज के मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे. | Ind vs Wi Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelenge.

नमस्कार दोस्तों, इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का आगाज आज होने जा रहा है. आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा. तो चलिए जान लेते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होने वाली है. इंडिया वेस्टइंडीज के मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे. | Ind vs Wi Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelenge.तो चलिए शुरू करते हैं.

इंडिया वेस्टइंडीज के मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे. | Ind vs Wi Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelenge.

दोस्तों यह पहला शानदार मुकाबला आज 6 फरवरी 2022 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.

दोस्तों भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी दिक्कत की बात यह है कि हाल ही में भारत के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड,और श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एकदिवसीय श्रुंखला से बाहर हो चुके है.

इसलिए मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया गया है. तो चलिए देखते हैं भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन 

(1) रोहित शर्मा (कप्तान). 

(2) ईशान किशन. 

(3) विराट कोहली.

(4) ऋषभ पंत. 

(5) सूर्यकुमार यादव. 

(6) दीपक हुड्डा. 

(7) शार्दुल ठाकुर. 

(8) वॉशिंगटन सुंदर. 

(9) प्रसिद्ध कृष्णा. 

(10) मोहम्मद सिराज. 

(11) यूज़वेंद्र चहल.

 

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन –

(1) शाई होप.

(2) ब्रेंडन किंग.

(3) शमर ब्रूक्स.

(4) निकोलस पूरन.

(5) कीरोन पोलार्ड (कप्तान)

(6) जेसन होल्डर.

(7) फैबियन एलन.

(8) रोमारियो शेफर्ड.

(9) ओडिन स्मिथ.

(10) अल्ज्र्री जोसफ.

(11) अकील हुसैन.

 

 

 

Leave a Comment