इंडिया-वेस्टइंडीज महिला मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे.| ind vs wi women’s match me kon kon khiladi khelega.

नमस्कार दोस्तों, आईसीसी वूमंस वर्ल्डकप 2023 का आगाज हो चुका है. और इस विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी अपनी शानदार शुरुआत कर दी है. अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से मात दी. अब भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. तो चलिए जान लेते हैं. इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. इंडिया-वेस्टइंडीज महिला मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे.| ind vs wi women’s match me kon kon khiladi khelega. तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों आज 15 फरवरी 2030 (बुधवार) को भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच आई.सी.सी वूमंस वर्ल्डकप 2023 लीग मुकाबला खेला जाएगा.

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप

इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयअनुसार शाम 6:30 बजे से केप टाउन साउथ अफ्रीका में होगी. तो चलिए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमें किस किस खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरेगी.

भारतीय महिला टीम –

(1) शेफाली वर्मा.

(2) यस्तिका भाटिया.

(3) जेमिमाह रोड्रिक्स.

(4) हर्लिन देओल. 

(5) हर्मनप्रीत कौर(कप्तान)

(6) ऋचा घोष (विकेटकीपर)

(7) दीप्ती शर्मा.

(8) पूजा वस्त्राकर. 

(9) राधा यादव.

(10) राजेश्वरी गायकवाड़

(11) रेणुका सिंह.

वेस्टइंडीज महिला टीम –

(1) हेली मैथ्यूस (कप्तान)

(2) रशादा विलियम्स (विकेटकीपर)

(3) शेमेन कैम्पबेले.

(4) स्टेफनी टेलर.

(5) शबिका गजनबी.

(6) चिनेले हेनली.

(7) चेडीयन नेशन.

(8) जायदा जेम्स.

(9) एफ़ी फ्लेचर.

(10) शमिलिया कॉनेल.

(11) शकीरा सलमान.

Leave a Comment