नमस्कार दोस्तों, 17 अक्टूबर से टी20 विश्वकप 2021 का आगाज हो चुका है. शुरुआती क्वालीफायर मुकाबले के बाद 23 अक्टूबर से Supar12 के रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है. तो देखते हैं इन Supar12 में न्यूजीलैंड भारत का मुकाबला कब है. इंडिया न्यूजीलैंड मैच कब है | India New Zealand Match Kab Hai. चलिए शुरू करते है.
तो दोस्तों Supar12 में 2 ग्रुप में यह मुकाबले खेले जा रहे हैं –
ग्रुप 1- (1) ऑस्ट्रेलिया.(2) साउथ अफ्रीका.(3) इंग्लैंड.(4) श्रीलंका.(5) बांग्लादेश. (6) वेस्टइंडीज.
ग्रुप 2- (1) भारत.(2) पाकिस्तान.(3)अफ़गानिस्तान.(4)न्यूजीलैंड.(5)स्कॉटलैंड.(6) नामीबिया.
तो दोस्तों ग्रुप 2 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत को काफी बुरी तरह हार मिली. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार मिली थी. इसलिए सभी फैंस भारतीय टीम के अगले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. जो न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा.
आपको बता दें न्यूजीलैंड भी अपना पहला मुकाबला जो 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था. उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए दोनों टीमों को यह मुकाबला जीतना जरूरी है. और इसी वजह से यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा.
अब बात करें यह मुकाबला कब खेला जाएगा तो यह मुकाबला 31 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई. में खेला जाएगा.
इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी भाषा में और स्टार स्पोर्ट्स-2 अंग्रेजी भाषा में आनंद उठा सकते हैं. और Disney+ Hotstar एप्लीकेशन पर भी सब्सक्रिप्शन लेकर इस मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं.
न्यूजीलैंड की टीम – (1) केन विलियमसन (कप्तान) (2) डोवेन कॉन्वे.(3) मार्टिन गुप्टिल. (4) ग्लेन फिलिप्स.(5) टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर) (6) डेरेल मिशेल.(7) जिमी नीशम.(8) मिशेल सैंटनर. (9) ईश सोढी.(10) टिम साउथी.(11) ट्रेंट बोल्ट.