भारत-श्रीलंका मॅच किस चैनल पर आयेगा | India vs Sri Lanka Match Kis Channel Par Aayega.

नमस्कार दोस्तो, नये कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड की निगराणी मे भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 t20 और 2 टेस्ट मुकाबले की सिरीज़ खेलने जा रही है. तो चलिये देखते है. इस शानदार सिरीज को आप किस टीव्ही चॅनल्स और मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते है. भारत-श्रीलंका मॅच किस चैनल पर आयेगा | India vs Sri Lanka Match Kis Channel Par Aayega.…तो चलिये शुरू करते है.

दोस्तो 24 फरवरी 2022  भारत और श्रीलंका के खिलाफ 3 t20 मॅच की शुरुवात होगी.

जॉइन - ग्रुप

पहिला t20 मुकाबला – 24 फरवरी (लखनऊ) 

दुसरा t20 मुकाबला – 26 फरवरी (धर्मशाला)

तीसरा t20 मुकाबला – 27 फरवरी (धर्मशाला) 

 

और इन सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से होगी. वही 4 मार्च 2022 से भारत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आगाज करेगा.

 

पहला टेस्ट 4 मार्च से 8 मार्च (मोहाली) 

दूसरा टेस्ट 12 मार्च से 16 मार्च (बेंगलुरु)

 

और आपको बता दें पहला टेस्ट भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. वही दूसरा टेस्ट मुकाबला day-night होगा. जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से की जाएगी.

अब बात करें इस पूरे शृंखला के सीधे प्रसारण की तो इस श्रृंखला के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है.

 

इसलिए आप ही इन मुकाबलों को Sony TEN-1 (इंग्लिश) Sony TEN-3 (हिंदी) और Sony TEN-4 (तमिल और तेलुगू) भाषा में देख सकते हैं.और इसी के साथ भारतीय दर्शक इन शानदार मुकाबलों का मजा डीडी स्पोर्ट्स पर भी उठा सकते हैं.

 

बात करें मोबाइल एप्लीकेशन कि तो आप इन मुकाबलों का मजा Sony Liv और Jio Tv पर ले सकते हैं.

 

(1) Sony TEN-1 (इंग्लिश)

(2) Sony TEN-3 (हिंदी)

(3) Sony TEN-4 (तमिल और तेलुगू)

(4) डीडी स्पोर्ट्स –

(5) Sony Liv – App

(6) Jio Tv – App

 

Leave a Comment