इंडिया vs श्रीलंका मैच में कौन कौन ख़िलाड़ी खेलेंगे | India vs Sri Lanka Match Me Kon Kon Khiladi Khelenge.

नमस्कार दोस्तों, एकदिवसीय वर्ल्डकप 2023 की तैयारी को नजर में रखते हुए. भारत और श्रीलंका के बिच 3 टी और 3 एकदिवसीय मुकाबलों की शृंखला खेली जानी है. उसका पहला टी 20 मुकाबला आज खेला जायेगा. तो चलिए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत और श्रीलंका अपना क्या प्लेइंग 11 रखने वाली है जान लेते है. इंडिया vs श्रीलंका मैच में कौन कौन ख़िलाड़ी खेलेंगे |  India vs Sri Lanka Match Me Kon Kon Khiladi Khelenge. तो चलिए शुरू करते है.

इंडिया vs श्रीलंका मैच में कौन कौन ख़िलाड़ी खेलेंगे | India vs Sri Lanka Match Me Kon Kon Khiladi Khelenge.
3 टी20 मैचो की शृंखला का पहला टी20 मुकाबला आज 05 जनवरी 2023 (गुरूवार) को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में शाम 7 बजे से खेला जायेगा.

भारत –

(1) रोहित शर्मा (कप्तान)

(2) शुभमन गिल.

(3) विराट कोहली.

(4) के.ल.राहुल.(विकेटकीपर)

(5) श्रेयस अय्यर.

(6) हार्दिक पांड्या.

(7) अक्षर पटेल.

(8) मोहम्मद शमी.

(9) उमरान मलिक.

(10) मोहम्मद सिराज.

(11) उजवेन्द्र चहल.

श्रीलंका –

(1) पथुम निशांका.

(2) कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)

(3) धनंजय डी सिल्वा.

(4) चरिथ असालंका.

(5) भानुका राजपक्षा.

(6) दसुन शनाका (कप्तान)

(7) वनिंदु हसरंगा.

(8) चमिका करुनारत्ने.

(9) महिष थिक्शाना.

(10) लाहिरू कुमारा.

(11) कसुन रजिथा.

 

 

Leave a Comment