इंडिया vs श्रीलंका टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | India vs Sri Lanka today match pitch report in Hindi.

नमस्कार दोस्तों, भारत और श्रीलंका के बिच 3 टी20 और 3 एकदिवसीय मैचो की शृंखला का आगाज 3 जनवरी 2023 (मंगलवार) से होने रहा है. तो चलिए जान लेते हैं इस यह शानदार मुकाबला जिस मैदान पर खेला जाएगा वहां के पिच का मिजाज और स्वभाव कैसा है. इंडिया vs श्रीलंका टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | India vs Sri Lanka today match pitch report in Hindi. तो चलिए शुरू करते हैं.

इंडिया vs श्रीलंका टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी

दोस्तों आज 03 जनवरी 2023 को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:00 बजे से भारत और श्रीलंका के बीच इस श्रुंखला का पहला टी20 मुक़ाबला खेला जायेगा.

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप

India vs Sri Lanka today match pitch report in Hindi.

दोस्तों वानखेड़े स्टेडियम की पिच टिपिकल भारतीय पिचों की तरह बल्लेबाजों को ही मददगार साबित होती है. तेज आउटफील्ड और शॉट बाउंड्री होने के कारण यहां अच्छे खासे बड़े स्कोर दिखाई देते हैं. यह कई टी-20 मुकाबलों में देखा गया है.

यहां टी20 का एवरेज स्कोर 194 रन है इससे आप अनुमान लगा सकते हैं यह पिच कैसे रन लुटाती है. और सिर्फ पहली पारी में ही नहीं यहां बड़े स्कोर चेस होते हुए भी दिखाई दिए हैं.

बात करें इस मैदान के हाईएस्ट स्कोर की तो यहां रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 विकेट खोकर 235 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया था. और वानखेड़े स्टेडियम के सबसे कम स्कोर की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 67 रनों पर आउट हो चुकी है.

Wankhede Stadium t20 Stats –

मैच – 07.
1st बल्लेबाज़ी – 02
2nd बल्लेबाज़ी – 05
Average 1st इंनिग – 194
Average 2nd इनिंग – 182
हाई स्कोर – 240/3 (20 ओवर) ind vs wi
लोवेस्ट स्कोर – 172/10 (20 ओवर) AFG vs sa
हाई स्कोर चेस – 230/8 (19.4 ओवर) eng vs sa
लोवेस्ट स्कोर डिफेंड – 209/5 (20 ओवर) sa vs afg

Leave a Comment