इंडिया-ऑस्ट्रेलिया महिला मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे | IndW vs AusW Match Me Kaun-Kaun Khiladi Khelenge.

नमस्कार दोस्तों, Icc Womens T20 World Cup 2023 अब अपने आखिरी मुकाम पर आ चुका है. सभी लीग मुकाबले खत्म होने के बाद अब सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच. तो चलिए देखते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी.इंडिया-ऑस्ट्रेलिया महिला मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे | IndW vs AusW Match Me Kaun-Kaun Khiladi Khelenge. ..तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों, आज 23 फरवरी 2023 (गुरुवार) को भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत केपटाउन, साउथ अफ्रीका में भारतीय समय शाम 6:00 बजे से होगी.

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप

तो चलिए जान लेते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी.

इंडिया –

(1) शेफ़ाली वर्मा .

(2) स्मृति मानधना.

(3) जेमिमा रोड्रिगेज.

(4) हरमंप्रित कौर.(कप्तान)

(5) रिचा घोष.(विकटकीपर)

(6) दीप्ति शर्मा.

(7) पूजा वस्त्राकर.

(8) राधा यादव.

(9) शिखा पांडये.

(10) राजेश्वरी गायकवाड़.

(11) रेणुका सिंग.

ऑस्ट्रेलिया –

(1) बेथ मूनी.

(2) एलिसा हेली.(विकेटकीपर)

(3) मेग लैनिंग.(कप्तान)

(4) एशले गार्डनर.

(5) एलिस पैरी.

(6) टहलिए मैकग्रा.

(7) अलाना किंग.

(8) जॉर्जिआ वेयरहैम.

(9) ग्रेस हैरिस.

(10) मेगन स्कट.

(11) डार्सी ब्राउन.

Leave a Comment