नमस्कार दोस्तों, विश्व क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से हो चुका है. और भारत में चल रही कोरोना महामारी के चलते BCCI को यह सीजन बीच में ही रोकना पड़ा. बाकी के बचे हुए मुकाबले सितंबर में करने का फैसला लिया गया. पर दोस्तों आज हम बात करेंगे IPL 2021 Me Sabse Jyada Run Kiska Hai इस विषय पर. तो चलिए विस्तार से जानते हैं. कौन है आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप के विजेता.
(1) Shikhar Dhawan – दोस्तों IPL 2021 Me Sabse Jyada Run Kiska Hai सूची में पहले स्थान पर आते हैं दिल्ली कैपिटल्स के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन. आईपीएल 2021 में शिखर धवन ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने 54.28 कि औसत और 3 अर्धशतक की मदद से बेहतरीन 380 रन बनाए हैं. (सर्वश्रेष्ठ- 92)
(2) KL Rahul – दोस्तों इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं पंजाब किंग्स के कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल. आईपीएल 2021 में केएल राहुल ने कुल 7 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 66.20 की औसत से और 4 अर्धशतक की मदद से शानदार 331 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ- 91)
(3) Faf Du Plessis – दोस्तों आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर आते हैं CSK के आक्रमक ओपनिंग बल्लेबाज फाफ डूप्लेसी. आईपीएल 2021 में डूप्लेसी ने कुल 7 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 64.00 की औसत से और 4 अर्धशतक की मदद से कुल 320 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ- 95 नाबाद)
(4) Prithvi Show – दोस्तों ईस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ. आईपीएल 2021 में पृथ्वी ने कुल 8 मुकाबले खेले जहां उन्होंने 38.50 की औसत से और 3 अर्धशतक की मदद से 308 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ- 82)
(5) Sanju Samson – दोस्तों आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन. आईपीएल 2021 में संजू सैमसन ने कुल 7 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 40.16 की औसत से और 1 शतक की मदद से पूरे 277 रन बनाए है.(सर्वश्रेष्ठ- 119)
IPL 2021 Me Sabse Jyada Run Kiska Hai | आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन किसके है.
(6) Mayank Agarwal – दोस्तों इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल. आईपीएल 2021 में मयंक अग्रवाल ने कुल 7 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 43.33 की औसत और 2 अर्धशतक की मदद से कुल 260 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ- 99 नाबाद)
(7) Jos Buttler – दोस्तों IPL 2021 Me Sabse Jyada Run Kiska Hai बनाने वाली सूची में सातवें स्थान पर आते हैं राजस्थान के बेहद आक्रामक बल्लेबाज जॉस बटलर. आईपीएल 2021 में बटलर ने कुल 7 मुकाबले खेले है. जहां उन्होंने 36.28 की औसत से और 1 शतक की मदद से कुल 254 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ- 124)
(8) Rohit Sharma – दोस्तों की सूची में आठवें स्थान पर आते हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा. आईपीएल 2021 के सीजन में रोहित ने कुल 7 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 35.71 की औसत से और 1 अर्धशतक की मदद से 250 रन बनाएं है. (सर्वश्रेष्ठ- 63)
(9) Jonny Bairstow – दोस्तों आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूची में नौवें स्थान पर आते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो. आईपीएल 2021 में जॉनी बेयरस्टो ने कुल 7 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 41.33 की औसत से और 2 अर्धशतक की मदद से कुल 248 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-63 नाबाद)
(10) Glenn Maxwell – दोस्तों IPL 2021 Me Sabse Jyada Run Kiska Hai सूची में 10वें स्थान पर आते हैं रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बेहद आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल. आईपीएल 2021 में मैक्सवेल ने कुल 7 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 37.16 के औसत से और 2 अर्धशतक की मदद से 223 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-78 रन)