क्रिस गेल बात करे क्रिस गेल आईपीएल सेंचुरी की तो अब तक वह आईपीएल में 6 बार शतक लगा चुके हैं. इसी के कारण वह इस लिस्ट में प्रथम स्थान पर आते हैं.
1– क्रिस गेल ने अपना पहला शतक लगाया था. 20 अप्रैल 2011 को ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में. KKR के खिलाफ खेले गए इस मैच में क्रिस गेल ने अपने जाने-माने अंदाज में केवल 55 गेंदों में 7 छक्के और 10 चौकों की मदद से शानदार 102 रन बनाए. और आखिर तक नॉट आउट रहे.
2– क्रिस गेल ने अपना दूसरा शतक भी इसी सीजन में आईपीएल 2011 में ही बनाया.
6 मई 2011 को बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना दूसरा आईपीएल शतक लगाया उसी आक्रमक अंदाज से उन्होंने केवल 49 गेंदों में 9 छक्के और 10 चौकों की मदद से 107 रनों की धुआंधार पारी खेली.
3– क्रिस गेल ने अपना तीसरा शतक लगाया आईपीएल 2012 में. 17 मई 2012 को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली पर उन्होंने RCB की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 13 छक्के और 7 चौकों की मदद से 158 रनों की शानदार पारी खेली.
4– क्रिस गेल ने अपना चौथा शतक लगाया आईपीएल 2013 में. इस सीजन में 23 अप्रैल 2013 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की तरफ़ खेलते हुये.पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी खेलते हुए. अतभुत तरीके से केवल 66 गेंदों में 17 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 175 रनों की कमाल की पारी खेली.
5– क्रिस गेल ने पाचवा शतक लगाया आईपीएल 2015 के सीज़न में. 6 मई 2015 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 57 गेंदों में 12 छक्के और 7 चौकों की मदद से 117 रन बनाए.
6– क्रिस गेल मैं अपना छठा शतक लगाया आईपीएल 2018 में. 19 अप्रैल 2018 को पीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ केवल 63 गेंदों में 11 छक्के और 1 चौके की मदद से 104 रन बनाए. और यह भी नॉट आउट रहे.
(2) Virat Kohli- विराट कोहली के आईपीएल में शतक
इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जिन्होंने अब तक आईपीएल में 5 शतक लगाए हैं. यही कारण है कि वह इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं.
1– विराट कोहली ने अपना पहला शतक लगाया आईपीएल 2016 में. आईपीएल2016 सीजन में ही विराट कोहली ने चार शतक लगा डाले.24 अप्रैल 2016 को राजकोट के मैदान पर खेले गए मैच में RCB की तरफ से खेलते हुए. गुजरात लायंस के खिलाफ विराट कोहली ने मात्र 63 गेंदों पर 1 छक्के और 11 चौकों की मदद से 100 रन बनाए.
2– विराट कोहली ने अपना दूसरा शतक लगाया आईपीएल 2016 में. 7 मई 2016 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर RCB की तरफ़ से खेलते हुये. पुणे के खिलाफ विराट कोहली ने केवल 58 गेंदों में 7 छक्के और 8 चौकों की मदद से शानदार 108 रन बनाए.
3– विराट कोहली ने अपना तीसरा शतक लगाया 14 मई 2016 को. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर गुजरात लायंस के खिलाफ विराट ने महज 55 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से शानदार 109 रन बनाए.
4– विराट कोहली ने अपना चौथा शतक लगाया आईपीएल 2016 में. 18 मई 2016 को पंजाब के खिलाफ खेलते हुए विराट ने केवल 50 गेंदों में 6 छक्के और 12 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 113 रन बनाए.
5– विराट कोहली ने अपना पांचवा शतक लगाया आईपीएल 2019 में. ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में खेले गए इस मैच में केकेआर के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने मात्र 58 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से शानदार 100 रन बनाए.
(3) David Warner-डेविड वॉर्नर के आईपीएल में शतक
इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर. वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 4 शतक लगाए हैं. इसी चलते वह इस सूची में तीसरे नंबर पर आते .
1– डेविड वॉर्नर ने अपना पहला शतक लगाया आईपीएल 2010 के सीजन में. 29 मार्च 2010 को अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेले गए इस मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने KKR के खिलाफ केवल 69 गेंदों में 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 107 रन बनाए.
2– डेविड वॉर्नर ने अपना दूसरा शतक लगाया आईपीएल 2012 के सीजन में. 10 मई 2012 को राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद मैं दिल्ली की तरफ से खेलते हुए. डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ महज 54 गेंदों पर 7 छक्के और 10 चौकों की मदद से शानदार 109 रन बनाए.
3– डेविड वॉर्नर ने अपना तीसरा शतक लगाया आईपीएल 2017 में. 30 अप्रैल 2017 को राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ केवल 59 गेंदों पर 8 छक्के और 10 चौकों की मदद से 126 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
4– डेविड वॉर्नर ने अपना चौथा शतक लगाया आईपीएल 2019 में. 31 मार्च 2019 को राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ केवल 55 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से शानदार 100 रन बनाए और आखिर तक नाबाद रहे.
(4) Shane Watson-शेन वॉटसन के आईपीएल में शतक
इस सूची में चार नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन… वॉटसन ने आईपीएल में अब तक 4 शतक लगाए हैं.
1– शेन वॉटसन ने अपना पहला शतक लगाया आईपीएल 2013 में..22 अप्रैल 2013 को चिन्नास्वामी स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए CSK के खिलाफ वॉटसन ने केवल 61 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली.
2– शेन वॉटसन ने अपना दूसरा शतक लगाया आईपीएल 2015 में. 16 मई 2015 को ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई मैं राजस्थान से खेलते हुए KKR के खिलाफ केवल 59 गेंदों में 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
3– शेन वॉटसन ने अपना तीसरा शतक लगाया आईपीएल 2018 .27 मई 2018 को एम.सी.ए पुणे के मैदान में CSK के तरफ से खेलते हुए शेन वाटसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केवल 57 गेंदों में 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 106 रनों की पारी खेली.
4– शेन वॉटसन ने अपना चौथा शतक लगाया आईपीएल 2018 के सीजन में. 27 मई 2018 को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई के मैदान पर CSK की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 57 गेंदों पर 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से शानदार 117 रनों की पारी खेली.
(5) AB De Villiers-एबी डिविलियर्स के आईपीएल में शतक
इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं साउथ अफ्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स एबी ने आईपीएल में अब तक कुल 3 शतक लगाए हैं.
1– एबी डी विलियर्स ने अपना पहला शतक लगाया था आईपीएल 2009 में. 23 अप्रैल 2009 को किंग्सटन गेम क्रिकेट ग्राउंड डरबन में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए CSK के खिलाफ उन्होंने केवल 56 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 105 रन बनाये.
2– एबी डी विलियर्स ने अपना दूसरा शतक बनाया आईपीएल 2015 के सीजन में. 10 मई 2015 को वानखेड़े मैदान, मुंबई पर RCB की तरफ से खेलते .मुंबई इंडियंस के खिलाफ यहां एबी ने महज 59 गेंदों में 4 छक्के और 19 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 130 रनों की पारी खेली.
3– एबी डी विलियर्स ने अपना तीसरा शतक लगाया आईपीएल 2016 में. 14 मई 2016 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में आर.सी.बी की तरफ से खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ 52 गेंदों में 12 छक्के और 10 चौकों की मदद से शानदार 129 रन बनाए.
(6) Shikhar Dhawan-शिखर धवन के आईपीएल में शतक
इस सूची में शिखर धवन आते छठे नंबर पर… शिखर ने आईपीएल में अब तक दो शतक लगाये हैं. और यह दो शतक उन्होंने आईपीएल 2020 में ही लगाए हैं.
1– शिखर धवन ने अपना पहला शतक लगाया आईपीएल 2020 में…17 अक्टूबर 2020 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए CSK के खिलाफ शारजाह के मैदान पर केवल 58 गेंदों में 1 छक्के और 14 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए.
2– शिखर धवन ने अपना दूसरा शतक लगाया आई पी एल 2020 को 20 अक्टूबर 2020 को दुबई के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए शिखर ने 61 गेंदों पर 3 छक्के और 12 चौकों की मदद से बेहतरीन 106 रन बनाएं.
(7) Ajinkya Rahane-अजिंक्य रहाने के आईपीएल में शतक
इस सूची में सातवें नंबर पर आते हैं भारतीय एकदिवसीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में अब तक कुल 2 शतक लगाए हैं.
1– अजिंक्य रहाणे ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया आईपीएल 2012 के सीजन में. एम चिन्नास्वामी मैदान, बेंगलुरु में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए RCB के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने केवल 60 गेंदों में 5 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए.
2– अजिंक्य रहाणे ने अपना दूसरा शतक लगाया आईपीएल 2019 में. 22 अप्रैल 2019 को सवाई मानसिंग़ मैदान में राजस्थान की तरफ़ से खेलते हुये दिल्ली के खिलाफ केवल 63 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए.
(8) Brendon Mccullum-ब्रेंडन मैकुलम के आईपीएल में शतक
इस सूची में आठवें नंबर पर आती है न्यूजीलैंड के भूतपूर्व विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम..मैकुलम ने आईपीएल में अब तक 2 शतक लगाए हैं. और आप की जानकारी के लिये बता दे. आईपीएल में सबसे पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी है.
1– ब्रैंडन मैकुलम ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया आईपीएल के पहले सीजन और पहले ही मैच में 18 अप्रैल 2008 को.. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में KKR की तरफ से खेलते हुए. RCB के खिलाफ उन्होंने महज 73 गेंदों में 13 छक्के और 10 चौकों की मदद से शानदार रिकॉर्ड तोड़ 158 रन बनाकर नाबाद रहे.
2– ब्रैंडन मैकुलम ने अपना दूसरा शतक लगाया आईपीएल 2015 में. 11 अप्रैल 2015 में चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में CSK की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केवल 56 गेंदों में 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए.
(9) Virender Sehwag-वीरेंद्र सहवाग के आईपीएल में शतक
इस सूची में वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है नौवें नंबर पर… वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में अब तक 2 शतक लगाए हैं.
1– वीरेंद्र सहवाग ने अपना पहला शतक लगाया आईपीएल 2011 में. 5 मई 2011 को राजीव गांधी मैदान पर दिल्ली की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 56 गेंदों में 6 छक्के और 13 चौकों की मदद से शानदार 119 रन बनाए.
2– वीरेंद्र सहवाग ने अपना दूसरा शतक बनाया 2014 में.. वानखेड़े मैदान पर खेले गये इस मैच में सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए CSK के खिलाफ महज 58 गेंदों में 8 छक्के और 12 चौकों की मदद से 122 रनों की शानदार पारी खेली.
(10) KL Rahul-के एल राहुल के आईपीएल में शतक
इस सूची में दसवें नंबर पर आते हैं भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज के.एल राहुल .राहुल ने अब तक आईपीएल में कुल 2 शतक लगाए हैं.
1– केएल राहुल ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया 2019 में. 10 अप्रैल 2019 को वानखेडे स्टेडियम मुंबई में खेले गए इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल ने केवल 64 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौको की मदद से नाबाद 100 रन बनाए.
2– केरल राहुल ने अपना दूसरा आईपीएल शतक लगाया आईपीएल 2020 में. 24 सितंबर 2020 को सवाई मानसिंह मैदान जयपुर में आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए के.एल राहुल ने केवल 69 गेंदों में 7 छक्के और 14 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 132 रनों की नाबाद पारी खेली.