आईपीएल में तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी | IPL Me Sabse Tez Ardhsatak.

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे आईपीएल के कुछ यादगार परियों की. कुछ ऐसे बल्लेबाजों की जिन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी से आईपीएल के रोमांच में नया रंग भर दिया. इन बल्लेबाज़ो ने बेहद कम गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. आईपीएल में तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी | IPL Me Sabse Tez Ardhsatak. और यह रिकॉर्ड अपने नाम पर प्रस्तापित किया. तो आज हम उन्ही पारियों की बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.

(1) KL Rahul- 14 Balls

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप

IPL Me Sabse Tez 50 इस सूची में प्रथम स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के शानदार युवा बल्लेबाज केएल राहुल.  राहुल ने 8 अप्रैल 2018 को पंजाब की तरफ से खेलते हुए. आई.एस.बिंद्रा स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केवल 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. और पूरी पारी में केएल राहुल ने 16 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

(2) Yusuf Pathan- 15 Balls

इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के भूतपूर्व आक्रमण बल्लेबाज यूसुफ पठान. यूसुफ ने 24 मई 2014 को KKR की तरफ से खेलते हुए. ईडन गार्डन के मैदान पर खेली गई इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने महज 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. और पूरी पारी में उन्होंने 22 गेंदों में 8 चौके और 17 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए.

(3) Sunil Narine- 15 Balls

इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाज और आईपीएल के शानदार बल्लेबाज सुनील नारायण. 7 मई 2017 को के.के.आर के तरफ से खेलते हुए.एम.चिन्नास्वामी मैदान पर RCB के खिलाफ सुनील नारायण ने केवल 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. और पूरी पारी में उन्होंने 17 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली.

(4) Suresh Raina- 16 Balls

आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी किसकी है इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना. सुरेश रैना ने 30 मई 2014 को CSK के तरफ से खेलते हुए. वानखेड़े मैदान, मुंबई में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. और पूरी पारी में सुरेश रैना ने 25 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से शानदार 87 रन बनाए.

(5) Chris Gayle- 17 Balls

इस सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल… गेल ने 23 अप्रैल 2013 को आरसीबी की तरफ से खेलते हुए. एम चिन्नास्वामी मैदान पर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मात्र 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. और पूरी पारी में 66 गेंदों में 13 चौके और 17 छक्कों की मदद से रिकॉर्ड तोड़ नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली.

(6) Hardik Pandya- 17 Balls

इस सूची में 6 नंबर पर आते हैं भारतीय टीम के शानदार और बेहद आक्रामक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या… हार्दिक ने 28 अप्रैल 2019 को मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक मात्र 17 गेंदों में पूरा किया. और पूरी पारी में महज 34 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

(7) Kieron Pollard- 17 Balls

IPL Me Sabse Tez 50 इस सूची में सातवे स्थान पर आते हैं वेस्टइन्डीस के ताबड़तोड़ बल्लेबाज कैरोन पोलार्ड. 1 मई 2021 को मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए. अरुण जेठली स्टेडियम,दिल्ली में CSK के खिलाफ शानदार तरीके से मात्र 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. और पूरी पारी में केवल 34 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से शानदार 87 रन बनाए.

(8) Adam Gilchrist- 17 Balls

इस सूची में आठवे नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट. ने 22 मई 2009 को एडम गिलक्रिस्ट ने डेक्कन की तरफ से खेलते हुए. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ केवल 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. और पूरी पारी में 35 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से बेहतरीन 85 रनों की पारी खेली.

(9) Chris Morris- 17 Balls

इस सूची में नवे नंबर पर आते हैं साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस. 27 अप्रैल 2016 को Arun Jaitley Stadium, दिल्ली में delhi Capital की तरफ से खेलते हुए. गुजरात लायंस के खिलाफ morris ने केवल 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. और पूरी पारी में उन्होंने 32 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 82 शानदार पारी खेली.

(10) Nicholas Pooran- 17 Balls

आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी किसकी है इस सूची में दसवा स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन 8 अक्टूबर 2019 को पंजाब की तरफ से खेलते हुए. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. और पूरी पारी में 37 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से शानदार 77 रनों की पारी खेली.

> आईपीएल पर्पल कैप लिस्ट.

> आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स.

> आईपीएल सबसे जादा शतक.

> आईपीएल में आज किसका मैच है.

> इंडिया का अगला मैच कब है.

Leave a Comment