नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे आईपीएल के कुछ ऐसे गेंदबाजों की जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से indian premier league के सम्मानित पर्पल कैप के हकदार रहे. तो आज हम बात करेंगे आईपीएल पर्पल कैप लिस्ट | IPL Purple Cap List Hindi. अब तक के हर सीजन के पर्पल कैप उन शानदार खिलाड़ियों की…तो चलिए शुरू करते हैं.
(14) Harshal Patel – IPL 2021.
(13) Kagiso Rabada – IPL 2020.
indian premier league 2020 के पर्पल कैप कैप के हकदार रहे साउथ अफ्रीका के शानदार गेंदबाज Kagiso Rabada… आईपीएल 2020 के सीजन में रबाड़ा दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेलते हुए यहा कारनामा कर दिखाया. यह सीजन में उन्होंने कुल 17 मैचों में 65.4 ओवर डालते हुए.उन्होंने 8.34 के इकोनॉमी से 548 रन देकर कुल 30 विकेट निकाली.यहां उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिया.(सर्वश्रेष्ठ – 4/24)
(12) Imran Tahir – IPL 2019.
indian premier league 2019 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर…आईपीएल 2019 के सीजन Imran Tahir ने CSK के तरफ से खेलते हुए पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने कुल 17 मैच खेले उन्होंने 64.2 ओवर में 6.69 इकोनॉमी से 431 रन देकर कुल 26 विकेट निकाली. उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिया. (सर्वश्रेष्ठ-4/12)
(11) Andrew Tye – IPL 2018.
indian premier league 2018 में ऑस्ट्रेलिया की युवा गेंदबाज Andrew Tye… आईपीएल 2018 के सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए एंड्रयू टाई प्रथम स्थान पर रहे. यह सीजन में उन्होंने कुल 14 मैच खेले जहां उन्होंने 56 ओवर डाले उसमे उन्होंने 8.00 की इकोनॉमी से 448 रन देकर कुल 24 विकेट निकाली. यहां उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिया. (सर्वश्रेष्ठ 4/16)
(10) Bhuvneshwar Kumar – IPL 2017.
indian premier league 2017 में पर्पल कैप का खिताब जीता भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने… आईपीएल 2017 में Bhuvneshwar Kumar ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए यह खिताब हासिल किया. यह सीजन में भुवि ने कुल 14 मैच खेले जहां उन्होंने 52.5 ओवर में 7.05 के इकोनॉमी से 370 रन देकर उन्होंने कुल 26 विकेट निकाली. 1 बार 5 विकेट हॉल लिया.(सर्वश्रेष्ठ-5/19)
(9) Bhuvneshwar Kumar – IPL 2016.
indian premier league 2016 में यह पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने… आईपीएल 2020 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने में प्रथम स्थान हासिल किया. यहां उन्होंने कुल 17 मैचों में 66 ओवर में 7.42 के इकोनॉमी से 490 रन देकर कुल 23 विकेट हासिल किये. और 1 एक बार 4 विकेट हॉल भी लिया. (सर्वश्रेष्ठ 4/29)
(8) Dwayne Bravo – IPL 2015.
indian premier league 2015 में पर्पल कैप के हक़दार रहे वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो… आईपीएल 2015 के सीजन में CSK के तरफ से खेलते हुए. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. यहां उन्होंने कुल 17 मैचों में 16 इनिंग में 52.2 ओवर डालते हुए.8.14 के इकोनॉमी से 426 रन देकर 26 विकेट अपने नाम की. (सर्वश्रेष्ठ-3/20)
(7) Mohit Sharma – IPL 2014.
indian premier league 2014 में यह कारनामा किया भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा ने… आईपीएल 2014 में CSK के तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. यहां मोहित ने कुल 16 मैचों में 53.5 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 8.39 इकोनॉमी से 452 रन दिए और 23 विकेट निकाली. यहा उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया. (सर्वश्रेष्ठ-4/14)
(6) Dwayne Bravo – IPL 2013.
indian premier league 2013 के सीजन में शानदार गेंदबाजी करते हुए यह किताब अपने नाम किया वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने… आईपीएल 2013 में CSK की तरफ से खेलते हुए पर्पल कैप अपने नाम की. यह सीजन में ड्वेन ब्रावो ने कुल 18 मैच खेले जहां उन्होंने 62.3 ओवर में 7.95 इकोनॉमी से 623 रन देकर रिकॉर्ड 32 विकेट निकाले. जहां उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया. (सर्वश्रेष्ठ- 4/42)
indian premier league 2011 में यह पर्पल कैप अपने नाम किया साउथ अफ्रीका के भूतपूर्व शानदार गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने… आईपीएल 2012 में मोर्कल ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए यह बेहतरीन प्रदर्शन किया. यहां उन्होंने 16 मैचों में 63 ओवर में 7.19 इकोनॉमी से 453 रन देकर 25 विकेट निकाली. उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया. (सर्वश्रेष्ठ-4/20)
indian premier league 2011 में पर्पल कैप अपने नाम किया श्रीलंका के लोकप्रिय गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने… आईपीएल 2011 मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए Lasith Malinga यह कारनामा कर दिखाया. इस सीजन में इस शानदार गेंदबाज ने कुल 16 मैच खेले जहां उन्होंने 63 ओवर डाले और बेहतरीन 5.95 की इकोनॉमी से 375 रन देते हुए 28 विकेट निकाली. जहां उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया. (सर्वश्रेष्ठ- 5/13)
(3) Pragyan Ojha – IPL 2010.
indian premier league 2010 में यह कारनामा कर दिखाया भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने… आईपीएल 2010 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने यह पर्पल कैप अपने नाम किया.इस सीजन में ओझा ने कुल 16 मैच खेले जा उन्होंने 58.5 ओवर में 7.29 इकोनॉमी से 429 रन देकर 21 विकेट निकाली. (सर्वश्रेष्ठ- 3/26)
indian premier league 2009 में अपनी शानदार गेंदबाजी से यह खिताब अपने नाम किया भारतीय तेज गेंदबाज आर.पी.सिंह ने… आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए. पर्पल कैप अपने कि. यहां उन्होंने कुल 16 मैचों में 59.4 ओवर डालते हुए. 6.89 की इकोनॉमी में से 417 रन देकर 23 विकेट निकाली. और 1 बार 4 विकेट हॉल लिया. (सर्वश्रेष्ठ 4/22)
(1) Shoail Tanvir – IPL 2008.
indian premier league 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में यह कारनामा किया पाकिस्तान के गेंदबाज सोहेल तनवीर ने… आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए इस शानदार गेंदबाज ने पर्पल कैप अपने नाम किया. यहां उन्होंने कुल 11 मैचों में 41.1 ओवर में 6.46 की इकोनॉमी से 266 रन देकर 22 विकेट निकाली. यहां उन्होंने 1 बार 5 और 1 बार 4 विकेट हॉल लिया. (सर्वश्रेष्ठ 6/14)