ईशान किशन ने आज कितने रन बनाए | ishan kishan ne aaj kitne run banaye

नमस्कार दोस्तों, 2-0 से सीरिज में पीछे होने के बाद भारतीय टीम आज 10 दिसंबर 2022 (शनिवार) को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुक़ाबला खेल रही है. और इस मुक़ाबले में ईशान किशन का बल्ला जोरदार तरीकेसे बोला. तो चलिए जान लेते है. ईशान किशन ने आज कितने रन बनाए | ishan kishan ne aaj kitne run banaye…तो चलिए शुरू करते है.

दोस्तों, आज 10 दिसंबर 2022 (शनिवार) को भारत और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ के तीसरा और आखरी एकदिवसीय मुक़ाबला खेला गया. यहां बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पाहिले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया.

जॉइन - ग्रुप

रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में के.ल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम की पारी की शुरवात की शिखर धवन और ईशान किशन… पर शिखर धवन ने अपने विकेट जल्दी गवा दी. शिखर ने केवल 3 रन बनाये.

उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये विराट कोहली के साथ ईशान किशन बांग्लादेश के गेंदबाजों पर टूट पड़े. यहा विराट और ईशान ने मिलकर दुसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 290 रनों की साझेदारी की. और इस में ईशान किशन ने 131 गेंदों में 24 चौके और 10 सिक्स की मदत से रिकॉर्डतोड़ 210 रन बनाये. 

रन   210
गेंद   131
चौके   24
सिक्स   10

 

Leave a Comment