लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 किस चैनल पर आएगा | Legends league cricket 2023 Kis Channel Par Aayega.

नमस्कार दोस्तों, विश्व कप 2023 खत्म भी नहीं हुआ कि अब लीजेंड क्रिकेट लीग 2023  (Legends league cricket 2023) का आगाज होने जा रहा है. तो चलिए जान लेते हैं यह शानदार सीरीज आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 किस चैनल पर आएगा | Legends league cricket 2023 Kis Channel Par Aayega. तो चलिए शुरू करते हैं.

Legends league cricket 2023 Kis Channel Par Aayega

जॉइन - ग्रुप

दोस्तों, लीजेंड क्रिकेट लीग के 4थे सीजन की शुरुआत 18 नवंबर 2023 से होने जा रही है. और इस सीजन में हमें कुल 6 टीम में खेलती हुई दिखाई देगी.

और यह 6 टीमें में आपस में कुल 15 लीग, 02 क्वालीफायर, 01 एलिमिनेटर और 01 फाइनल मुकाबला खेलेगी. लीजेंड क्रिकेट लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 9 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा. 

और यह सभी मुक़ाबले भारत के 4 अलग अलग शहरों में खेले जायेंगे. (रांची, जम्मू, देहरादून, विशाखापत्तनम)

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 (Legends league cricket 2023) में हिस्सा लेने वाली छठी में इस प्रकार – 

(1) भीलवाड़ा किंग्स. 

(2) गुजरात जायंट्स. 

(3) इंडिया कैपिटल. 

(4) मणिपाल टाइगर्स.

(5) साउथ सुपरस्टार. 

(6) अर्बनाइजर्स हैदराबाद.

दोस्तों, अब बात करें यह लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 के सभी मुकाबले आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं.

तो लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसलिए आप यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर देख सकते हैं. 

और बात करें मोबाइल की एप्लीकेशन की तो आप अपने मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्लीकेशन पर यह मुकाबला देख पाएंगे.

Leave a Comment