नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट विश्व की सबसे सफल लीग माने जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल के इस सीजन में हमको 8 टीमों के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी. उन 2 नई टीमों में से एक टीम है लखनऊ सुपर जाइंट्स तो चलिए देखते हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच कब है | Lucknow Supergiants ka Match Kab Hai IPL 2022…तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों इस बार इन आईपीएल टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया गया है. जिसमें ग्रुप A में लखनऊ सुपर जेंट्स को शामिल कर लिया गया है.
के.एल.राहुल की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपर जाइंट्स की खिलाड़ियों की सूची.
(1) केएल राहुल (कप्तान) (2) मनन वोहरा (3) इविन लुईस (4) मनीष पांडे (5) क्विंटन डी कॉक (6) रवि बिश्नोई (7) दुष्मंथा चमिरा (8) शाहबाज नदीम (9) मोहसिन खान (10) मयंक यादव (11) अंकित राजपूत (12) आवेश खान (13) मार्क वुड (14) मार्कस स्टोइनिस (15) काइल मेयर (16) करण शर्मा (17) कृष्णप्पा गौतम (18) आयुष बडोनी (19) दीपक हुड्डा (20) कुणाल पांडे (21) जेसन होल्डर.
Lucknow Supergiants ka Match Kab Hai IPL 2022
28 मार्च – लखनऊ vs गुजरात – 7:30 – वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई.
31 मार्च – लखनऊ vs चेन्नई – 7:30 – ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई.
04 अप्रैल – लखनऊ vs हैदराबाद – 7:30 – डी.वाय पाटिल, मुंबई.
07 अप्रैल – लखनऊ vs दिल्ली – 7:30 – डी.वाय पाटिल, मुंबई.
10 अप्रैल – लखनऊ vs राजस्थान – 7:30 – वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई.
16 अप्रैल – लखनऊ vs मुंबई – 3:30 – ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई.
19 अप्रैल – लखनऊ vs बैंगलोर – 7:30 – डी.वाय पाटिल, मुंबई.
24 अप्रैल – लखनऊ vs मुंबई – 7:30 – वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई.
29 अप्रैल – लखनऊ vs पंजाब – 7:30 – एम.सी.ए स्टेडियम, मुंबई.
01 मई – लखनऊ vs दिल्ली – 3:30 – वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई.
07 मई – लखनऊ vs कोलकत्ता – 7:30 – एम.सी.ए स्टेडियम, मुंबई.
10 मई – लखनऊ vs गुजरात – 7:30 – एम.सी.ए स्टेडियम, मुंबई.
15 मई – लखनऊ vs राजस्थान – 7:30 – ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई.
18 मई – लखनऊ vs कोलकत्ता – 7:30 – डी.वाय पाटिल, मुंबई.