महाराजा टी20 ट्रॉफी 2023 किस चैनल पर आएगा | Maharaja T20 Trophy 2023 Kis Channel Par Aayega.

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल के ही तर्ज पर युवा खिलाड़ियों के लिए महाराजा टी20 ट्रॉफी का आयोजन किया जाता है. इस महाराजा टी20 ट्रॉफी को (कर्नाटक प्रीमियर लीग) भी कहा जाता है. और इसके सभी खिलाड़ी कर्नाटक राज्य से ही होते हैं. तो चलिए जान लेते हैं. यह शानदार टी20 लीग आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. महाराजा टी20 ट्रॉफी 2023 किस चैनल पर आएगा | maharaja t20 trophy 2023 kis channel par aayega. तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों, 13 अगस्त 2023 से शुरुआत हो रहे महाराजा ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाएगा. इस दरम्यान कुल 6 टीमें आपस में 30 लीग मुकाबले और 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मुकाबला खेलेगी.

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप

महाराजा टी20 ट्रॉफी 2023 की वह 6 टीम में इस तरह से –

(1) गुलबर्ग मैट्रिक्स (2) बेंगलुरू ब्लास्टर्स (3) हुबली टाइगर्स (4) मैसूर डब्लू (5) मैंगलोर यूनाइटेड (6) नम्मा शिवमोग्गा. 

चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं महाराजा टी20 ट्रॉफी 2023 आप किस टीवी चैनल यह मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. तो महाराजा टी20 ट्रॉफी 2023 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है.

इसलिए टीवी पर आप इन मुकाबलों का मजा स्टार स्पोर्ट्स-2 और स्टार स्पोर्ट्स कनाडा पर ले सकते हैं. 

बात करें मोबाइल एप्लीकेशन की तो आप अपने मोबाइल पर (FanCode) फैनकोड एप्लीकेशन पर या फैनकोड के वेबसाइट पर इन मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं. पर इसके लिए आपको फंकोड एप्लीकेशन का टूर पास खरीदना होगा.

  • स्टार स्पोर्ट्स-2
  • स्टार स्पोर्ट्स कनाडा
  • (FanCode) फैनकोड एप्लीकेशन

Leave a Comment