मुंबई-चेन्नई टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | MI vs CSK Today Match Pitch Report in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल इतिहास की दो दिग्गज टीमें आज आई.पी.एल 2023 में पहली बार आमने सामने होगी. और सभी क्रिकेट चहितो तो की नजर इस शानदार मुकाबले पर होगी. तो चलिए जान लेते हैं यह मुकाबला खेला जाएगा वहां के पिच का स्वभाव कैसा है यानी कि पिच रिपोर्ट मुंबई-चेन्नई टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | MI vs CSK Today Match Pitch Report in Hindi तो चलिए शुरू करते हैं. 

दोस्तों, आज 8 अप्रैल 2023 (शनिवार) को आई.पी.एल 2023 का 12 वां मुकाबला खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से वानखेडे स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा.

जॉइन - ग्रुप

दोस्तों अब बात करे वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की तो.यह पिच बेहद कमाल की मानी जाती है.बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती हुई दिखाई देती है.

लाल मिट्टी से बनी इसकी पिच शुरुआत में काफी कठिन रहती है. इस कारण तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है. और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे वैसे ही यह बल्लेबाजों को मदतगार साबित होने लगती है.

और यहा बहोत हाई स्कोरिग मुकाबले देखने को मिलते हैं. इसलिए यहा कोई भी कप्तान टॉस जीतकर वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा. क्योंकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों से फायदा उठाना चाहेगा वही शाम का मुकाबला होने के कारण सेकंड इनिंग में ओस दिक्कत भी रह सकती है.

बात करें वानखेडे स्टेडियम की टी20 रिकॉर्ड की अब तक यहा अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मुक़ाबले जीते हैं. वहीं 5 मुकाबले सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. MI vs CSK Today Match Pitch Report in Hindi

वानखेडे स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड –

Total match – 09

Batting 1st Won – 04

Batting 2nd won – 05

Average 1st innings – 185

Average 1st innings – 174

Highest score – 240/3 (20) Ind vs Wi

Lowest score – 160/10 (20) SL vs Ind

Highest score chased – 230/8 (19.4) Eng vs RSA

Lowest score defended – 143/6 (20) WIW vs NZW

अब बात करें आईपीएल की तो वानखेडे स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 102 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 48 और दूसरी पार्री में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 54 बार जीत हासिल कर चुकी है.

वानखेडे स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड –

Total match – 102

Batting 1st Won – 48

Batting 2nd won – 54

Average 1st innings – 168

Average 1st innings – 157

Highest score – 235/1 (20) RCB vs MI (2015)

Lowest score – 67/10 (13.4) KKR vs MI (2008)

Highest score chased –

Lowest score defended –

Leave a Comment