एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज | odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे शानदार बल्लेबाजों की जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से हम सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. एकदिवसीय क्रिकेट में इन महान बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम पर स्थापित किया है. आज हम उन्ही शीर्ष के 10 बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज | odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi… तो चलिए शुरू करते हैं.

Oneday Me Sabse Jyada Satak Lagane Wale Khiladi.

(1) सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय शतक – 49 शतक

आईपीएल 2024 अपडेट

शानदार बल्लेबाजों की सूची में प्रथम स्थान पर आते हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर. 1989 में अपने क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले सचिन ने 2012 में अपने संन्यास लेने के वक्त तक कुल 463 मुकाबले खेले. जहां 452 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए. 49 शतक लगा कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. अपने करियर में सचिन का बल्ला खासकर बोला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 9 शतक लगाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया-9, श्रीलंका-8, पाकिस्तान-5, न्यूजीलैंड-5, साउथ अफ्रीका-5, जिंबाब्वे-5 वेस्टइंडीज-4, केन्या-4, इंग्लैंड-2, बरमूडा-1, नामीबिया-1.

 

(2) विराट कोहली एकदिवसीय शतक – 43 शतक

इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान और विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली. 2008 में अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाली विराट कोहली 2021 तक कुल 254 मुकाबले खेलने जहां 245 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 43 शतक लगा चुके हैं. और अपने अब तक के करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा बार 9 बार वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाए हैं.

वेस्टइंडीज-9, ऑस्ट्रेलिया-8, श्रीलंका-8, न्यूजीलैंड-5, साउथ अफ्रीका-4, बांग्लादेश-3 इंग्लैंड-3, पाकिस्तान-2, जिंबाब्वे-1.


(3) रिकी पोंटिंग एकदिवसीय शतक – 30 शतक

इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग. 1995 मैं अपने क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले रिकी पोंटिंग ने 2012 तक के अपने क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 375 मुकाबले खेले. और यहा 265 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए. शानदार 30 शतक लगाए. और उनका बल्ला खासकर बोला भारत और न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ इन दोनों टीमों के खिलाफ रिकी पोंटिंग ने 66 शतक लगाए हैं.

इंडिया-6, न्यूजीलैंड-6, इंग्लैंड-5, श्रीलंका-4, साउथ अफ्रीका-2, वेस्टइंडीज-2 एशिया इलेवन-1, पाकिस्तान-1, जिंबाब्वे-1, स्कॉटलैंड-1, बांग्लादेश-1.


(4) रोहित शर्मा एकदिवसीय शतक – 29 शतक

इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले शानदार बल्लेबाज रोहित शर्मा. 2007 से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले रोहित ने 2021 तक भारतीय टीम से खुल 227 मुकाबले खेले. जहां 220 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन 29 शतक लगाए है. और रोहित शर्मा करियर में उनका बल्ला जोरदार तरीके से बोला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित अब तक 8 शतक लगा चुके हैं.(सर्वश्रेष्ठ-264 रन श्रीलंका)

ऑस्ट्रेलिया-8, श्रीलंका-6, बांग्लादेश-3, साउथ अफ्रीका-3, वेस्टइंडीज-3, इंग्लैंड-2 पाकिस्तान-2, न्यूजीलैंड-1, जिंबाब्वे-1.


(5) सनत जयसूर्या एकदिवसीय शतक – 28 शतक

इस सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं श्रीलंका के आक्रामक बल्लेबाज सनत जयसूर्या. 1989 से अपने क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले सनत जयसूर्या ने 2011 तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 445 मुकाबले खेले. और वहां पर 433 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए पूरे 28 शतक लगाए हैं. और उन्होंने सबसे ज्यादा 7 शतक लगाए भारतीय टीम के खिलाफ.

भारत-7, न्यूजीलैंड-5, इंग्लैंड-4, बांग्लादेश-4, पाकिस्तान-3, ऑस्ट्रेलिया-2, जिंबाब्वे-1, वेस्टइंडीज-1, नीदरलैंड-1.


(6) हाशिम आमला एकदिवसीय शतक – 27 शतक

इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज हाशिम आमला. 2008 से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले आमला ने 2019 तक कुल 181 मुकाबले खेले. यहां 178 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुये. आमला ने कुल 27 शतक लगाए है. और खासकर अमला का बल्ला बोला श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ.यहा उन्होंने दोंनो के खिलाफ़ 55 शतक लगाये है.

श्रीलंका-5, वेस्टइंडीज-5, पाकिस्तान-3, जिंबाब्वे-3, भारत-2, इंग्लैंड-2, न्यूजीलैंड-2 बांग्लादेश-2, ऑस्ट्रेलिया-1, आयरलैंड-1, नीदरलैंड-1.


(7) एबी डिविलियर्स एकदिवसीय शतक – 25 शतक

इस सूची में सातवें स्थान पर आते हैं साउथ अफ्रीका की अद्भुत बल्लेबाज एबी डिविलियर्स. 2005 से अपने शानदार करियर की शुरुआत करने वाले AB ने 2018 तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 228 एकदिवसीय मुकाबले के लिए जहां 218 इंनिग में बल्लेबाजी करते हुए AB ने कुल 25 शतक लगाए हैं. और उनका बल्ला जोरदार तरीके से बोलता रहा भारतीय टीम के खिलाफ. भारत के खिलाफ एबी ने सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं.

भारत-6, वेस्टइंडीज-5, पाकिस्तान-3, जिंबाब्वे-3, श्रीलंका-2, इंग्लैंड-2, ऑस्ट्रेलिया-1 बांग्लादेश-1, नीदरलैंड-1, न्यूजीलैंड-1.


(8) क्रिस गेल एकदिवसीय शतक – 25 शतक

इस सूची में आठवें नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के बेहद आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल. 1999 से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले क्रिस गेल ने 2019 तक कुल 301 मुकाबले खेले. जहां 294 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए पूरे 25 शतक लगाए. और उन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाफ दोनों के खिलाफ क्रिस गेल ने दोंनो टीम के खिलाफ़ 44 शतक जड़ है.

भारत-4, इंग्लैंड-4, पाकिस्तान-3, साउथ अफ्रीका-3, जिंबाब्वे-3, केनिया-2, न्यूजीलैंड-2, बांग्लादेश-1, कनाडा-1, श्रीलंका-1,UAE-1.


(9) कुमार संगकारा एकदिवसीय शतक – 25 शतक

इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं श्रीलंका के विकेटकीपर और बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा. 2000 से अपने करियर का आगाज करने वाले संगकारा ने 2015 तक कुल 404 मुकाबले खेले. वहां 380 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 25 शतक लगाये है. और ईस शानदार बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा शतक(5)लगाए है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.

ऑस्ट्रेलिया-5, श्रीलंका-4, भारत-3, बांग्लादेश-3, पाकिस्तान-3, इंग्लैंड-2, न्यूजीलैंड-2, UAE-2, साउथ अफ्रीका-1.


(10) तिलकरत्ने दिलशान एकदिवसीय शतक – 22 शतक

इस सूची में 10वें स्थान पर आते हैं श्रीलंका के धमाकेदार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान. 1999 से अपने क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले दिलशान ने 2016 तक कुल 330 मुकाबले खेले. जहा 303 इनिंग में कुल 22 शतक लगाए हैं. और उन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए भारत और बांग्लादेश टीम के खिलाफ दिलशान ने दोनों टीम के विरुद्ध चार-चार शतक लगाए है.

भारत-4, बांग्लादेश-4, न्यूजीलैंड-3, इंग्लैंड-2, जिंबाब्वे-2, साउथ अफ्रीका-2, पाकिस्तान-2, स्कॉटलैंड-1, नीदरलैंड-1, ऑस्ट्रेलिया-1.

Leave a Comment

आईपीएल 2024 अपडेट