नमस्कार दोस्तों, Oneday Me Dohare Shatak Lagaane Vaale Ballebaaz माना कि आज के दौर में सब क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर T20 का भूत चढ़ा हुआ है. इसी के कारण कई लोगों को चिंता होती है कि कहीं एकदिवसीय क्रिकेट का भविष्य का क्या होगा.पर आपको यह बता दे आज भी और आने वाले कल में भी एकदिवसीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल ही रहेगा. और उसका योगदान जाता है उन शानदार गेंदबाजों को और खासकर उन बेहतरीन बल्लेबाजों को जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से हमें हमेशा हमारा मनोरंजन किया है.तो चलिए जान लेते है. वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज | Oneday Me Dohare Shatak Lagaane Vaale Ballebaaz…तो चलिए शुरू करते है.
अब तक एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में 10 दोहरे शतक लग चुके हैं. और यह कारनामा सबसे पहले किया क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने.
(1) सचिन तेंदुलकर – 200* vs साउथ अफ्रीका.
सबसे पहले यह अद्भुत पारी खेली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने…24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह ऐतिहासिक पारी खेली. यहा सचिन तेंदुलकर ने महज 147 गेंदों में 25 चौके 3 छक्के और 136.05 स्ट्राइक रेट से नाबाद 200 रन बनाए. और ईसी पारी के बदौलत भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 402 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.पर इसका पीछा करते हुये साउथ अफ्रीका की टीम केवल 248 रन ह़ी बना पाई.और यह मुकाबला भारतीय टीम 153 रनों से जीत लिया.
(2) विरेंद्र सेहवाग – 219 रन vs वेस्टइंडीज.
इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं पूर्व भारतीय धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग… 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के मैदान पर उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया. यहां वीरेंद्र सहवाग ने केवल 149 गेंदों में 25 चौके,7 छक्के और 146.97के स्ट्राइक रेट से शानदार 219 रनों की पारी खेली. और ईस पारी के मदत से वेस्टइंडीज के सामने 419 रनों का लक्ष्य रख दिया. और लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 265 रन ही बना पाई. और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 153 रनों से जीत लिया.
(3) रोहित शर्मा – 209 रन vs ऑस्ट्रेलिया.
सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं फिर से एक बार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा… 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ते हुए महज 158 गेंदों में 12 चौके और 16 छक्के और 132 की स्ट्राइक रेट से बेहतरीन 209 रनों की पारी खेली. और ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रनों का लक्ष्य रख दिया. पर ईस के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 326 रन ही बना पाई. और 57 रन से यह मुकाबला भारतीय टीम ने जीत लिया.
(4) रोहित शर्मा – 264 रन vs श्रीलंका
इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं फिर से एक बार भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा… 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने एकदिवसीय क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली. कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने केवल 173 गेंदों में 33 चौके, 9 छक्के और 152.60 के स्ट्राइक रेट से 264 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. और श्रीलंका के सामने 405 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में श्रीलंका ने महज 251 रन ही बनाए. और भारतीय टीम यह मुकाबला 153 रनों से जीत लिया.
(5) क्रिस गेल – 215 रन vs जिम्बाब्वे.
इस सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल… 24 फरवरी 2015 को क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया.केनबरा(ऑस्ट्रेलिया) में खेले गए इस मुकाबले में क्रिस गेल ने केवल 147 गेंदों में 10 चौके, 16 छक्के और 146.26 के स्ट्राइक रेट से बेहतरीन 215 रन बनाए. और जिम्बाब्वे के सामने 373 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने केवल 289 रन ह़ी बना पाये. और वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 73 रनों से (डकवर्थ लुईस) जीत लिया.
(6) मार्टिन गुप्टिल – 237 रन vs वेस्टइंडीज.
इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल… 22 मार्च 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्टिन गुप्टिल ने यह शानदार पारी खेली. वेलिंगटन में खेले गए इस मुकाबले में मार्टिन ने केवल 163 गेंदों में 24 चौके और 11 छक्कों की मदद से और 145.39 स्ट्राइक रेट से नाबाद 237 रन बनाए. और यह मुक्काम पाने वाले वह पहले न्यूज़िलंड के खिलाड़ी बने. और वेस्टइंडीज के सामने 394 रनों का लक्ष्य रख दिया गया. इसका पीछा करते हुए केवल 250 रन बना पाई ईस कारण यह मुकाबला न्यूजीलैंड ने 143 रनों से अपने नाम कर लिया.
(7) रोहित शर्मा – 208 रन vs श्रीलंका
इस सूची में सातवें स्थान पर आते हैं तीसरी बार भारतीय हिटमैन रोहित शर्मा… तीसरी बार रोहित शर्मा ने यह कारनामा किया 13 दिसंबर 2017 को… फिर से एक बार उनकी पसंदीदा टीम श्रीलंका के खिलाफ. मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने महज 153 गेंद खेलते हुए 13 चौके 12 छक्के और 135.94 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 208 रनों की तूफानी पारी खेली. और इसकी मदद से ही श्रीलंका के सामने 393 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 251 रन ही बना पाई. और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 141 रनों से जीत लिया.
(8) फखर ज़मान – 210 रन vs जिम्बाब्वे.
इस सूची में आठवें स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान… 20 जुलाई 2018 को फखर जमान ने जिंबाब्वे के खिलाफ यह शानदार पारी खेली. बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में फखर जमान ने महज 156 गेंदों में 24 चौके, 5 छक्के और 134.61 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 210 रन बनाए. और जिंबाब्वे के सामने 400 रनों का लक्ष्य रखा. इसका पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम 155 रन ही बना पाई. और पाकिस्तान ने 244 रनों से मुकाबला जीत लिया.
(9) ईशान किशन – 210 रन vs बांग्लादेश.
(10) शुभमन गिल – 208 रन vs न्यूजीलेंड.
