{ टी20 वर्ल्डकप 2022 सेमीफाइनल } पाकिस्तान न्यूजीलैंड मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे | Pak vs Nz Match Me Kon Kon Khiladi Khelenge.

नमस्कार दोस्तों, टी20 विश्वकप 2022 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जा रहा है. तो चलिए देखते हैं इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन क्या रखने वाली है.पाकिस्तान न्यूजीलैंड मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे | Pak vs Nz Match Me Kon Kon Khiladi Khelenge. तो चलिए शुरू करते हैं.

पाकिस्तान न्यूजीलैंड मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे

दोस्तों आज 9 नवंबर 2022 (बुधवार) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच t20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा.

तो जान लेते हैं आज दोनों टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा.

पाकिस्तान टीम –

(1) बाबर आजम कप्तान 

(2) रिजवान अहमद 

(3) मोहम्मद हैरिस  

(4) शान मसूद 

(5) इस्तकार अहमद 

(6) मोहम्मद नवाज 

(7) शादाब खान 

(8) मोहम्मद वसीम जूनियर 

(9) नसीम शाह 

(10) हरिस रौफ 

(11) शाहीनशहा अफरीदी 

न्यूजीलैंड टीम –

(1) फिन एलन.

(2) डेव्हन कॉनवे. (विकेटकीपर)

(3) केन विलियमसन (कप्तान)

(4) ग्लेंन फिलिप्स.

(5) जेम्स नीशम.

(6) डेरिल मिशेल.

(7) मिचेल सैंटनर.

(8) ईश सोढ़ी.

(9) टिम साउदी.

(10) लोकी फर्ग्यूसन.

(11) ट्रेंट बोल्ट.

Leave a Comment