Raat Ka Match Kaun Jita | रात का मैच कौन जीता | Cal Raat Ka Match Kaun Jita.

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में हमें रोज शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी लिए हम आपकी जानकारी के लिए लेकर आए हैं. आई.पी.एल 2023 में कल रात खेले गए मुकाबले में किस ने बाजी मारी. Raat Ka Match Kaun Jita | रात का मैच कौन जीता | Cal Raat Ka Match Kaun Jita. तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों, कल रात 20 अप्रैल 2023 (गुरुवार) ipl 2023 में मुकाबला खेला गया दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने कोलकाता टीम को 4 विकेट से मात दी.

तारीख20 अप्रैल 2023
मैचदिल्ली vs कोलकाता 
टॉस जीतादिल्ली (गेंदबाज़ी)
कोलकत्ता 127/10 (20)
दिल्ली128/6 (20)
विजेतादिल्ली कैपिटल्स
अंतर4 विकेट से जीत
M-O-T-Mईशांत शर्मा (4-0-19-2)

 

पुराने मुकाबले – 

Raat Ka Match Kaun Jita दोस्तों, कल रात 19 अप्रैल 2023 (बुधवार) को आईपीएल 2023 का 26 वां मुकाबला खेला गया लखनऊ सुपर जेंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से मात दी.

तारीख19 अप्रैल 2023
मैचलखनऊ vs राजस्थान
टॉस जीताराजस्थान (गेंदबाज़ी)
लखनऊ157/7 (20)
राजस्थान144/6 (20)
विजेतालखनऊ
अंतर10 रन 
M-O-T-Mमार्कस स्टोइनिस (2 विकेट)

 

दोस्तों, कल रात 18 अप्रैल 2023 (मंगलवार) को ipl2023 का 25वा मुकाबला खेला गया मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच. यहां मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से मात दी. नाबाद 64 रन और 1 विकेट लेने वाले कैमरून ग्रीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Cal Raat Ka Match Kaun Jita.दोस्तों, कल रात तक 17 अप्रैल 2023 (सोमवार) को आईपीएल 2023 का 24वा मुकाबला खेला गया चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच. इस बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 8 रनों से मात दी. 83 रनों की शानदार पारी खेलने वाले सी.एस.के के विकेटकीपर डेवोन कॉनवे को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दोस्तों कल रात 16 अप्रैल 2023 (रविवार) को आई.पी.एल 2023 का 23वा मुकाबला खेला गया गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से मात दी. 26 गेंदों में 56 रनों की बेहतरीन और मैच विनिंग पारी खेलने वाले हिटमायर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a Comment