RCB-KKR Match Kon Kon Khelega | बैंगलोर-कोलकाता मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा.

नमस्कार दोस्तों, विश्व की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल अब रोमांचक मोड़ पर आ चुका है. आई.पी.एल 2023 के आधे लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. आज आईपीएल का 36 वा मुकाबला खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच. तो चलिए जान लेते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. RCB-KKR Match Kon Kon Khelega | बैंगलोर-कोलकाता मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा. तो चलिए शुरू करते हैं. 

दोस्तों, आज 26 अप्रैल 2030 (बुधवार) को आई.पी.एल 2023 का 36वा लीग मुकाबला खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाएगा.

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु –

  • विराट कोहली
  • फाफ डू प्लेसिस (कप्तान)
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • महिपाल लोमरोर
  • दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
  • शाहबाज़ अहमद 
  • सुयश प्रभुदेसाई
  • वानिदु हसरंगा
  • डेविड विल्ली 
  • वैशाख विजय कुमार
  • हर्षल पटेल

कोलकाता नाइट राइडर्स –

  • जेसन रॉय
  • लिटन दास
  • वेंकटेश अय्यर
  • नितीश राना (कप्तान)
  • रिंकू शर्मा
  • आंद्रे रसेल
  • डेविड विसे
  • उमेश यादव
  • वरुण चक्रवती
  • कुलवंत खेजरोलिया
  • सुयाश शर्मा

पुराने मुकाबले – 

दोस्तों, आज 6 अप्रैल 2023 (गुरुवार) को आई.पी.एल 2023 का 9वां मुकाबला खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले की शुरुआत ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में शाम 7:30 बजे से होगी. इसमें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. 

कोलकाता नाइट राइडर्स – (1) रहमानुल्लाह गुरबाज़ (2) वेंकटेश्वर अय्यर (3) मनदीप सिंह (4) नितीश राणा (कप्तान) (5) रिंकू सिंह (6) आंद्रे रसैल (7) शार्दुल ठाकुर (8) सुनील नारायण (9) उमेश यादव (10) टीम सऊदी (11) वरुण चक्रवर्ती. 

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु – (1) विराट कोहली (2) फाफ डू प्लेसिस (3) मिचेल ब्रेकवेल (4) ग्लेन मैक्सवेल (5) दिनेश कार्तिक (5) शाहबाज अहमद (6) हर्षल पटेल (7) अनुज रावत (8) डेविड विली (9) करण शर्मा (10) मोहम्मद सिराज.

दोस्तों, आज 30 मार्च 2022 (बुधवार) को आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा डी वाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:30 बजे से.

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु – (1) फाफ डू प्लेसिस (कप्तान) (2) अनुज रावत (3) विराट कोहली (4) डेविड विली (5)  (6) शाहबाज अहमद (7) नींवानिंदु हसरंगा (8)आश्रम  (9) हर्षल पटेल (10) मोहम्मद सिराज (11) आकाशदीप.

कोलकाता नाइट राइडर्स – (1) अजिंक्य रहने (2) वेंकटेश्वर अय्यर (3) श्रेयस अय्यर (कप्तान) (4) नितीश राणा (5) सेम बिलिंग (6) सुनील नारायण (7) शेल्डन जैकसन (8) आंद्रे रसैल (9) टीम सऊदी (10) उमेश यादव (11) वरुण चक्रवर्ती.

Leave a Comment