नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट इतिहास के सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को एक साथ खेलते हुए देखना किसी सपने से कम नहीं है. और यही चीज होने वाली है 10 सितंबर 2022 से जी हां क्रिकेट के सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आपको रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेलते हुए दिखाई देंगे. तो चलिए जान लेते हैं इस शानदार शृंखला का पूरा कार्यक्रम. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 टाइम टेबल | Road Safety World Series 2022 Time Table. तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों RSWS 2022 इस शानदार सीरीज को सीरीज में आपको विश्वक्रिकेट की आठ टीमें खेलती हुई दिखाई देगी. और यह टीमें इस प्रकार है.
(1) इंडिया लीजेंड्स.
(2) श्रीलंका लीजेंड्स.
(3) साउथ अफ्रीका रिजल्ट्स.
(4) वेस्ट इंडीज लीजेंड्स.
(5) इंग्लैंड लीजेंड्स.
(6) ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स.
(7) न्यूजीलैंड लीजेंड्स.
(8) बांग्लादेश लीजेंड्स.
और यह सभी टीमें आपस में कुल 23 टी20 मुकाबले खेलेगी. 10 सितंबर से शुरू हो रहे सीरीज का फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाएगा.
बात करें मैदानों की तो 23 T20 मुकाबले भारत के चार अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे. और वह स्टेडियम है…
(1) ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर.
(2) होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर.
(3) राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून.
(4) शहीद वीर नारायण स्टेडियम, रायपुर.
चलिए जान लेते हैं RSWS 2022 टाइम टेबल – शेड्यूल.