रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 किस चैनल पर आएगा | Road Safety World Series 2022 Kis Channel Par Aayega.

नमस्कार दोस्तों, जिस श्रृंखला को देखने के लिए पूरा क्रिकेट विश्व बेसब्री से इंतजार कर रहा था. उस शृंखला का आगाज 10 सितंबर 2022 से हो रहा है. हम बात कर रहे हैं और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की इस श्रृंखला में आपको विश्व क्रिकेट के सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. तो चलिए जान लेते हैं इस शानदार सीरीज को आप किस टीवी चैनल्स या मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 किस चैनल पर आएगा | Road Safety World Series 2022 Kis Channel Par Aayega. तो चलिए शुरू करते हैं.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 किस चैनल पर आएगा | Road Safety World Series 2022 Kis Channel Par Aayega.

दोस्तों बहुत सारी अटकलों के बाद RSWS2022 सीरिज की शुरवात 10 सितंबर से हो रही है. और इस सीजन में आपको कुल 8 टीमें खेलते हुए दिखाई देगी.

(1) इंडिया लीजेंड्स.

(2) बांग्लादेश लीजेंड्स.

(3) श्रीलंका लीजेंड्स.

(4) वेस्टइंडीज लीजेंड्स.

(5) साउथ अफ्रीका लीजेंड्स.

(6) इंग्लैंड लीजेंड्स.

(7) ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स. 

(8) न्यूजीलैंड लीजेंड्स.

8 टीमों के बीच लगभग 23 मुकाबले खेले जाएंगे. और इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को कानपुर के मैदान पर खेला जाएगा. और यह सभी मुकाबले भारत के चार अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे.

(1) ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर. 

(2) होलकर स्टेडियम, इंदौर.

(3) राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून. 

(4) शहीद वीर नारायण स्टेडियम, रायपुर.


रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 टाइम टेबल अब जान लेते हैं इन शानदार मुकाबलों का मजा आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर ले सकते हैं. तो दोस्तों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के प्रसारण के अधिकार Viacom 18 के पास है.


इसलिए आप इन मुकाबलों का मजा कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी, कलर सिनेप्लेक्स सुपरहिट और स्पोर्ट्स 18 खेल पर देख सकते हैं. अगर बात करें मोबाइल एप्लीकेशन की बेहतरीन मुकाबलों का मजा Voot एप्लीकेशन पर ले सकते हैं. और इसके लिए आपको उनका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.


कलर्स सिनेप्लेक्स –

कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी –

कलर सिनेप्लेक्स सुपरहिट –

स्पोर्ट्स 18 खेल –

Voot एप्लीकेशन –




Leave a Comment