राजस्थान-दिल्ली टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | RR vs DC Today Match Pitch Report in Hindi

नमस्कार दोस्तों आई.पी.एल 2023 का ख़ुमार अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. आज आई.पी.एल 2023 का 11वां मुकाबला खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच. तो चलिए जान लेते हैं इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट क्या है. राजस्थान-दिल्ली टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | RR vs DC Today Match Pitch Report in Hindi. तो चलिए शुरू करते हैं. 

दोस्तों, आज 8 अप्रैल 2023 (शनिवार) को आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स के बीच. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में होंगी. तो चलिए जान लेते हैं आज खेले जाने वाले इस शानदार मुकाबले की पिच रिपोर्ट…RR vs DC Today Match Pitch Report in Hindi

दोस्तों, बात करें बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की तो यह पिच हर भारतीय पिचों की तरह ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल दिखाई देती है. गुवाहाटी के इस मैदान पर पहली बार ही आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है.

इस से पहले यहां आई.पी.एल 2023 में एकमात्र मुकाबला खेला गया 5 अप्रैल 2023 को पंजाब किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स के बीच. यहा पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 और इसको चेंज करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 192 रन बनाए.

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं यह पिच बल्लेबाजों को कितनी मददगार साबित होती है. और यहां चौक और छक्कों की बरसात हमें देखने को मिल सकती है.

और दोपहर का मुकाबला होने के कारण यहां ओस की कोई दिक्कत भी नहीं रहने वाली. इसलिए यहां कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी या बल्लेबाज़ी कोई भी विकल्प चुन सकता है.

बात करें बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम की तो यहा अब तक कुल 6 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 2 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.

Barsapara Cricket Stadium T20 Stats –

मैच – 06

बैटिंग 1st जीत – 03

बैटिंग 2nd जीत – 02

एवरेज स्कोर 1st इनिंग – 149

एवरेज स्कोर 2nd इनिंग – 138

सर्वोच्च स्कोर – 237/3 (20) IND vs RSA

लोएस्ट स्कोर – 118/10(20) IND vs AUS 

सर्वोच्च स्कोर चेस – 

लोएस्ट स्कोर डिफेंड -119/6(20) ENG W vs IND W

Leave a Comment