साउथ अफ्रीका T20 लीग किस चैनल पर आएगा | SA20 League 2023 Kis Channel Par Aayega | SA20 League Broacast In India.

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल जैसी ही एक शानदार लीग अब दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रही है. जिसमें कई खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के मालिक भी भारतीय है. हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका t20 लीग (SA20 League 2023) तो चलिए जान लेते हैं इस शानदार सीरीज का मजा अब किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर ले सकते हैं. साउथ अफ्रीका T20 लीग किस चैनल पर आएगा | SA20 League 2023 Kis Channel Par Aayega | SA20 League Broacast In India. तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों 10 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक चलने वाले साउथ अफ्रीका t20 लीग में कुल 6 टीमें में आपस में 33 मुकाबले खेलेगी.

वही जान लेते हैं वह 6 टीमें और उनके कप्तान

(1) प्रीटोरिया कैपिटल्स – (वेन पारनेल) 

(2) MI केपटाउन  – (राशिद खान) 

(3) जॉबबर्ग सुपर किंग्स – (फाफ डू प्लेसिस) 

(4) पार्ल रॉयल्स – (डेविड मिलर) 

(5) सनराइजर्स ईस्टर्न केप – (एडन मार्क्ररम) 

(6) डरबन सुपर जायंट्स – (क्विंटन डी कॉक)

SA20 League Broacast In India.

दोस्तों, तो चलिए जान लेते हैं यह शानदार t20 लीग आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. तो बात करें टीवी चैनल्स की तो इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स18 (Sports18) जिओ के पास है.

इसलिए आप इस मुकाबले का मजा स्पोर्ट्स18, स्पोर्ट्स18 एचडी, और स्पोर्ट्स18 खेल चैनल पर देख सकते हैं. 

आपको बता दें अगर दिन में 2 मुकाबले खेले जाते हैं. तो पहले मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 5:00 बजे से होगी. वहीं दूसरे मुकाबले की शुरुआत होगी रात 9:00 से और जिस दिन एकमात्र मुकाबला खेला जाएगा उस दिन इस मुकाबले की शुरुआत भी रात में 9:00 बजे ही होगी.

अब बात करें मोबाइल एप्लीकेशन की तो आप इस बेहतरीन t20 लीग का सीधा प्रसारण जिओ सिनेमा (Jio Cinema) एप्लीकेशन पर देख सकते हैं.

Sports18 – 1

Sports18 – 1 HD

Sports18 Khel –

Jio Cinema – Mobile App

Leave a Comment