T20 क्रिकेट की 10 सबसे बड़ी साझेदारियां | T20 Cricket ki 10 Sabse Badi Sajhedari.



नमस्कार दोस्तों, वैसे तो T20 क्रिकेट में 180200 रन बना इन दिनों आम बात हो गई है. और अगर पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो तो यह लक्ष्य कई टीम में आसानी से छू लेती है. पर हैरानी तो तब होती है जब दो बल्लेबाजों की साझेदारी 200 रनों के आसपास बन जाती है. T20 क्रिकेट की 10 सबसे बड़ी साझेदारियां | T20 Cricket ki 10 Sabse Badi Sajhedari तो दोस्तों आज हम उन्हीं 10 शानदार साझेदारी के बारे में बात करेंगे… चलिए शुरू करते हैं.

        Cricket ki 10 Sabse Badi Sajhedari

(1) Hazratullah Zazai – Usman Ghani -236 Runs

दोस्तों इस सूची में प्रथम स्थान पर आते हैं अफगानिस्तान के धमाकेदार ओपनिंग बल्लेबाज हजरतुल्लाह झझई और उस्मान गनी की साझेदारी. 23 फरवरी 2019 को देहरादून(भारत) में आयरलैंड के खिलाफ यह T20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी 236 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी में उस्मान गनी ने 48 गेंदों में 73 रन और हजरतुल्लाह झझई ने 57 गेंदों में 145 रनों का योगदान दिया. और बात करे पूरी पारी की तो हजरतुल्लाह झझई ने 62 गेंदों में 11 चौके और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रन बनाए. और गनी ने 48 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए.


(2) Aaron Finch – D’Arcy Short – 223 Runs

इस सूची में दूसरे स्थान पर आती है ऑस्ट्रेलिया की शानदार ओपनर रहे आरोन फिंच और डार्सी शॉर्ट की साझेदारी. 3 जुलाई 2018 को हरारे(जिम्बाब्वे) के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने शानदार साझेदारी की. इस साझेदारी में फिंच ने 74 गेंदों में 168 रन और डार्सी शॉर्ट ने 42 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया. और पूरी पारी में आरोन फिंच ने 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्कों की मदद से 172 रन बनाए और डार्सी शॉर्ट ने 42 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रन बनाए.


(3) George Munsey – Kyle Coetzer – 200 Runs

इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से और काइल कोएत्झर की साझेदारी. 16 सितंबर 2019 को दुबई के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ यह बेहतरीन 200 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में जॉर्ज मुन्से ने 42 गेंदों में 104 और काइल कोएत्झर ने 50 गेंदों में 89 रनों का योगदान दिया. और इस तरह दोनों ने 92 गेंदों में शानदार 200 रनों की साझेदारी की. पूरी पारी की बात करें तो जॉर्ज मुन्से ने 56 गेंदों में 5 चौके और 14 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए. और काइल कोएत्झर 50 गेंदों में 11 चौके 5 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए.


(4) Mohammad Rizwan – Babar Azam – 197 Runs

इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की साझेदारी. 14 अप्रैल 2021 को सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों ने 106 गेंदों में शानदार 197 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी में मोहम्मद रिजवान ने 45 गेंदों में 73 रन और बाबर आज़म ने 59 गेंदों में 122 रनों का योगदान दिया. और पूरी पारी में रिजवान ने 45 गेंदों में 8 चौके 2 छक्के की मदद से 73 रन बनाए. और बाबर आजम ने 59 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 122 रन बनाये.


(5) Glenn Phillies – Devon Conway – 184 Runs

इस सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के धमाकेदार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉन्वे की साझेदारी. 29 नवंबर 2020 को माउंट माउंगानुई(न्यूजीलैंड) के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों ने यह बेहतरीन साझेदारी निभाई. इस साझेदारी में ग्लेन फिलिप्स ने 51 गेंदों में 10 चौके 8 छक्के की मदद से 108 रन और डेवोन कॉन्वे ने 27 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 65 रनों का योगदान दिया.


(6) Dawid Malan – Eoin Morgan – 182 Runs

इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं इंग्लैंड के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड मलान और इयोन मोर्गन की साझेदारी. 8 नवंबर 2019 को नेपियर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने यह शानदार साझेदारी की. इस साझेदारी में डेविड मलान ने 35 गेंदों में 85 रन और मोर्गन ने 41 गेंदों में 91 रनों का योगदान दिया. और पूरी पारी की बात करें तो मलान ने 51 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 103 रन बनाए और मोर्गन ने 41 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए.


(7) Martin Guptill – Kane Williamson – 171 Not Out

इस सूची में सातवें स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन. 17 जनवरी 2016 को हैमिल्टन के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने यह शानदार साझेदारी की इस मुकाबले में रनों का पीछा करते हुए मार्टिन ने 58 गेंदों में 9 चौके 4 छक्के की मदद से नाबाद 87 रन बनाए. और केन विलियमसन ने 48 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 72 रन बनाए.


(8) Graeme Smith – Loots Bosman – 170 Runs

इस सूची में आठवें स्थान पर आते हैं साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और लूटन बोसमैन की साझेदारी. 15 नवंबर 2009 को सेंचुरियन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने यह बेहतरीन साझेदारी की. इस साझीदारी में लूटन बोसमैन ने 37 गेंदों में 78 रन और ग्रीम स्मिथ ने 44 गेंदों में 88 रनों का योगदान दिया. और फुल पारी में बोसमैन ने 45 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्के की मदद से 94 रन बनाए. और ग्रीम स्मिथ ने 44 गेंदों में 8 चौके 6 छक्कों की मदद से 88 रनों की पारी खेली.


(9) Jos Buttler – Dawid Malan – 167 Not Out

इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं इंग्लैंड के जोस बटलर और डेविड मलान की साझेदारी. 1 दिसंबर 2020 को केपटाउन(साउथ अफ्रीका) के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन दोनों ने यह बेहतरीन की. यह साझेदारी में डेविड मलान ने 47 गेंदों में 99 रन और बटलर ने 38 गेंदों में 58 रन का योगदान दिया. और पूरी पारी की बात करें तो मनाने 47 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 99 रन बनाए. और बटलर ने 46 गेंदों में 3 चौके 5 छक्के की मदद से 66 रन बनाए.


(10) Mahela Jayawardene – Kumar Sangakkara – 166 Runs

इस सूची में 10वें स्थान पर आते हैं श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की साझेदारी. 7 मई 2010 को ब्रिजटाउन(बारबाडोस) के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने यह बेहतरीन साझेदारी की. इस साझेदारी में जयवर्धने ने 50 गेंदों में 86 रन और संगकारा ने 49 गेंदों में 68 रनों का योगदान दिया. और पूरी पारी की बात करें तो महिला जयवर्धने ने 56 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए. और कुमार संगकारा ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए.




Leave a Comment