नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे T20 international cricket में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ की. महज 20 ओवर के इनिंग में कुछ शानदार बल्लेबाजों ने कारनामा बार बार दोहराया है. सुनने में यह काफ़ी अजिब लगता है की जहा कोई बल्लेबाज़ एकदिवसीय क्रिकेट,टेस्ट क्रिकेट में एक शतक लगाने को तरस जाता है. वहा इन शानदार बल्लेबाजों यह कारनामा बार बार दोहराया है. T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ | T20 Cricket Me Sabse Jyada Satak Lagane Wale Ballebaz. तो चलिये आज देखते है कौन है वह बल्लेबाज़ और उन्होंने कब और कहा और किसके खिलाफ़ यह कारनामा किया है…तो चलिए शुरू करते है.
(1) Rohit Sharma – 4 Centuries in T20 Cricket
इस सूची में प्रथम स्थान पर आते है भारतीय टीम के धमाकेदार ओपनिग बल्लेबाज़ रोहित शर्मा. ईस शानदार खिलाड़ी ने T20 international cricket में अब तक 96 मुकाबले खेले. जहा 88 इंनिग बल्लेबाज़ी करते हुये 4 शानदार शतक लगाये है.
{1} 1st Centuries – 2 Oct 2015 को धर्मशाला के मैदान में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ़ रोहित ने अपना पहला T20 शतक लगाया.ईस पारी में रोहित ने 66 गेंदों में 12 चौके, 5 छके की मदत से बेहतरीन 106 रन बनाये.
{2} 2nd Centuries – रोहित ने अपना दूसरा T20 शतक लगाया 22 दिसंबर 2017 को. इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने बेहद आक्रामक तरीके से 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली.
{3} 3rd Centuries – 8 जुलाई 2018 को रोहित ने अपना तीसरा शतक लगाया ब्रिस्टल(इंग्लैंड) के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ. यहां रोहित ने रनों का पीछा करते हुए महज 56 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए.
{4} 4th Centuries – रोहित शर्मा ने अपना चौथा T20 इंटरनेशनल शतक लगाया. 6 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ. लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने 61 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए.
(2) Colin Munro – 3 Centuries in T20 Cricket
इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज कोलिन मुनरो. अब तक कॉलिन मुनरो ने 52 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने 50 इनिंग बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 3 शतक लगा चुके हैं.
{1} 1st Centuries – कोलिन मुनरो ने अपना पहला T20 शतक लगाया 6 जनवरी 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ. ओवल में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 54 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली.
{2} 2nd Centuries – कोलिन मुनरो ने अपना दूसरा शतक भारतीय टीम के खिलाफ ह़ी लगाया. 4 नवंबर 2017 को राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 58 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए.
{3} 3rd Centuries – 3 जनवरी 2018 को कोलिन मुनरो ने अपनी T20 करियर का तीसरा शतक लगाया वेस्टइंडीज के खिलाफ. ओवल में खेले गए इस मुकाबले में कोलिन मुनरो ने महज 53 गेंदों में 3 चौके और 10 छक्कों की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली.
(3) Glenn Maxwell – 3 Centuries in T20 Cricket
इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अब तक मैक्सवेल ने 72 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. जहा उन्होंने 3 शानदार शतक लगाए हैं.
{1} 1st Centuries – 6 सितंबर 2016 को मैक्सवेल ने अपना पहला शतक लगाया श्रीलंका के खिलाफ. कैंडी में खेले गए इस मुकाबले में मैक्सवेल ने मात्र 65 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए.
{2} 2nd Centuries – मैक्सवेल ने अपना दूसरा T20 शतक लगाया इंग्लैंड के खिलाफ 7 फरवरी 2018 को. होबार्ट में खेले गए इस मुकाबले में मैक्सवेल ने रनों का पीछा करते हुए महज 58 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए.
{3} 3rd Centuries – ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ अपना तीसरा T20 शतक लगाया. 27 फरवरी 2019 को चेन्नई के मैदान पर मैक्सवेल ने केवल 55 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए.
(4) KL Rahul – 2 Centuries in T20 Cricket
इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल. T20 इंटरनेशनल करियर में अब तक केएल राहुल ने 49 मुकाबले खेल चुके हैं. जिनमें 45 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक लगा चुके हैं.
{1} 1st Centuries – राहुल ने अपना पहला शतक लगाया 27 अगस्त 2016 को. फ्लोरिडा में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल ने मात्र 51 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए.
{2} 2nd Centuries – 3 जुलाई 2018 को राहुल ने अपना दूसरा T20 शतक लगाया इंग्लैंड के खिलाफ. मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में रनों का पीछा करते हुए राहुल ने केवल 54 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए.
(5) Evin Lewis – 2 Centuries in T20 Cricket
इस सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस. अब तक लुईस ने 35 T20 मुकाबले खेले है. जहा उन्होंने 34 इनिंग बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक लगा चुके हैं.
{1} 1st Centuries – 27 अगस्त 2016 को लुईस ने अपना पहला शतक लगाया भारतीय टीम के खिलाफ. फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में लुईस ने 49 गेंदों पर 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए.
{2} 2nd Centuries – 9 जुलाई 2017 को लुईस ने अपना दूसरा शतक लगाया फिर से एक बार भारतीय टीम के खिलाफ. जमैका में खेले गए इस मुकाबले में लुइस ने केवल 62 गेंदों में 6 चौके और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए.
(6) Martin Guptill – 2 Centuries in T20 Cricket
इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल. 2009 से अपनी T20 करियर का आगाज करने वाले मार्टिन गुप्टिल ने अब तक 102 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. जहां में 98 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 2 शानदार शतक लगाए हैं.
{1} 1st Centuries – 23 दिसंबर 2012 को मार्टिन गुप्टिल ने अपना पहला t20 शतक लगाया साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ. ईस्ट लंदन में खेले गए इस मुकाबले में मार्टिन ने बेहतरीन तरीके से केवल 69 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए.
{2} 2nd Centuries – मार्टिन गुप्टिल ने अपना दूसरा T20 शतक लगाया ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ. 16 जनवरी 2018 को ऑकलैंड के मैदान पर मार्टिन ने केवल 56 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से बेहतरीन 105 रन बनाए.
(7) Aaron Finch – 2 Centuries in T20 Cricket
इस सूची में सातवें स्थान पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाज आरोन फिंच. 2011 से अपने T20 करियर की शुरुआत करने वाले आरोन फिंच ने अब तक 17 मुकाबले खेलते हुए कुल 2 शानदार शतक लगाए हैं.
{1} 1st Centuries – 29 अगस्त 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ आरोन फिंच ने अपना पहला t20 शतक काफी शानदार तरीके से पूरा किया. southampton में खेले गए इस मुकाबले में 65 गेंदों में 11 चौके 14 छक्कों की मदद से बेहतरीन 156 रनों की पारी खेली.
{2} 2nd Centuries – 3 जुलाई 2018 को आरोन फिंच ने अपना दूसरा शतक लगाया जिम्बाब्वे के खिलाफ. हरारे में खेले गए इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्कों की मदद से रिकॉर्ड 172 रनों की पारी खेली.
(8) Chris Gayle – 2 Centuries in T20 Cricket
इस सूची में आठवें स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल. अब तक क्रिस गेल ने 61 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल है. जहा 57 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल ने 2 शतक लगाए हैं.
{1} 1st Centuries – 11 सितंबर 2007 को क्रिस गेल ने अपना पहला शतक लगाया साउथ अफ्रीका के खिलाफ. जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में गेल ने 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए.
{2} 2nd Centuries – 16 मार्च 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ क्रिस गेल ने अपना दूसरा T20 शतक लगाया. मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में गेल ने 48 गेंदों में 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए.
(9) Brendon Mccullum – 2 Centuries in T20 Cricket
इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम. अब तक मैकुलम ने 71 टी-20 मुकाबले खेले है. वहां 70 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए मैकुलम ने 2 शतक लगाये.
{1} 1st Centuries – 28 फरवरी 2010 को मैकुलम ने अपना पहला t20 शतक लगाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. Christchurch में खेले गए इस मुकाबले में मात्र 56 गेंदों में 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन बनाए.
{2} 2nd Centuries – 21 अक्टूबर 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना दूसरा T20 में शतक लगाया. कैंडी में खेले गए इस मुकाबले में मैकुलम ने केवल 58 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 123 रनों की शानदार पारी खेली.