नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे T20 क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे शानदार गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपनी बेहतरीन की गेंदबाज़ी से हम सबको प्रभावित किया है. और ख़ास कर गेंदबाजों के लिए सबसे मुश्किल (T20)फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया. T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 खिलाड़ी | T20 Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Khiladi. तो आज हम उन्हीं टॉप 10 गेंदबाजों की बात करेंगे. जिन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम पर स्थापित किया…तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में प्रथम स्थान पर आते है श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा. 2006 से अपने T20 करियर की शुरुआत करने वाले मलिंगा ने अपने करियर में कुल 84 मुकाबले खेले. जहां 83 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 299.5 ओवर फेंके. जहां 7.42 के इकोनॉमी से 107 विकेट निकाली. और पूरे करियर में मलिंगा ने 2 बार 5 विकेट हॉल लिया. और 6 रन देकर 5 विकेट उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
(2) Tim Southee – 99 Wickets
दोस्तों इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के शानदार गेंदबाज टिम साउदी. 2008 से अपने T20 करियर का आगाज करने वाले टीम सऊदी ने न्यूजीलैंड से अब तक 83 मुकाबले खेले. जहा 81 में गेंदबाजी करते हुए. कुल 297 ओवर फेंकी. जहां उन्होंने 8.39 के इकोनॉमी से 99 विकेट निकाली. और यहा उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया. और 18 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
(3) Shahid Afridi – 98 Wickets
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में तीसरे स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी. 2006 से 2018 तक अपने T20 करियर में अफरीदी ने 99 मुकाबले खेले. जहां 97 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए कुल 361.2 ओवर की गेंदबाजी की. और वहां अफरीदी ने 98 विकेट निकाली. और 3 बार 4 विकेट हॉल भी लिया. और 11 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
(4) Rashid Khan – 95 Wickets
T20 Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Khiladi के सूची में चौथे स्थान पर आते हैं अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान. 2015 से अपने T20 करियर का आगाज करने वाले राशिद खान अब तक कुल 51 मुकाबले खेल चुके हैं. और 51 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 193 ओवर डाल चुके हैं. और यहा 6.21 के इकोनॉमी से 95 विकेट निकाली. राशिद खान ने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया. और 3 रन देकर 5 विकेट राशिद का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
(5) Shakib Al Hasan – 92 Wickets
इस सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं बांग्लादेश के शानदार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन. 2006 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाकिब ने 76 मुकाबले खेले. जहां 75 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए. 277.5 ओवर डालें. और वहां उन्होंने 6.81 के इकोनॉमी से 92 विकेट निकाली. और यहा शाकिब अल हसन ने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया. और 20 रन देकर 5 विकेट उनका का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
(6) Umar Gul – 85 Wickets
दोस्तों T20 Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Khiladi सूची में छठे स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल. 2007 से 2016 तक के अपने T20 करियर में उमर गुल ने कुल 60 मुकाबले खेले. और 60 इनिंग में ही गेंदबाजी करते हुए 7.19 के इकोनॉमी से कुल 85 विकेट निकाली. यहां उमर गुल ने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया. और 6 रन देकर 5 विकेट उमर गुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
(7) Saeed Ajmal – 85 Wickets
दोस्तों इस सूची में सातवें स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के बेहतरीन ऑफ स्पिनर सईद अजमल. 2009 से 2015 तक के अपने T20 करियर में सईद अजमल ने 64 टी20 मुकाबले खेले. जहां 63 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 238.2 ओवर डालते हुए 6.36 के बेहतरीन इकोनॉमी से 85 विकेट निकाली. और यहां 4 बार 4 विकेट हॉल भी लिया. और 19 रन देकर 4 विकेट अजमल का T20 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
(8) George Dockrell – 76 Wickets
T20 Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Khiladi के सूची में आठवें स्थान पर आते हैं आयरलैंड के गेंदबाज जॉर्ज डॉकरेल. 2010 से 2020 तक के अपने T20 करियर में उन्होंने कुल 77 मुकाबले खेले. जहां 72 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 228.2 ओवर डालें और 7.11 के इकोनॉमी से 76 विकेट निकाली. और यहां उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया. और 20 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
(9) Ish Sodhi – 73 Wickets
इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड की ईश सोढ़ी. 2014 से अपने T20 करियर का आगाज करने वाले ईश सोढ़ी ने अब तक 57 मुकाबले खेले. जहां 55 इंनिग में गेंदबाज़ी करते हुए 196.3 ओवर डाले.वहा 8.07 के इकोनॉमी से 73 विकेट निकाली. और वहां उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिया. और 28 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
(10) Mohammad Nabi – 72 Wickets
दोस्तों T20 Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Khiladi के सूची में 10वें स्थान पर आते हैं अफगानिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी. 2010 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहम्मद नबी ने अब तक 81 मुकाबले खेले. जहां 80 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 269.4 ओवर डालें और वहां उन्होंने 7.20 के इकोनॉमी से कुल 72 विकेट निकाली. और वहां उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल भी लिया. और 10 रन देकर 4 विकेट मोहम्मद नबी का T20 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.