दोस्तों, आज के दौर में T20 ने क्रिकेट के रोमांच को नई ऊंचाइयों पर ले गया है. और उन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन आक्रामक बल्लेबाजों का जिन्होंने अपनी हैरतअंगेज बल्लेबाजी से टी-20 क्रिकेट में जान फूंक ने का काम किया है. आज हम कुछ ऐसे ही शानदार 15 बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं. जिन्होंने T20 में सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया है… T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज. | t20 me sabse tej 100…तो चलिए शुरू करते हैं.
(1) D A Miller – इस सूची में सबसे पहले नंबर पर आते हैं. साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर. मिलर ने 29 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए केवल 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.और पूरी पारी में मिलर ने 35 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 101 रन बनाये.
(2) Rohit Sharma – इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. भारतीय टीम के शानदार ओपनर जिन्हें आप सब हिटमैन के नाम से जानते है.जी हां हम बात कर रहे है रोहित शर्मा की. शर्मा जी ने 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ शानदार यह शानदार शतक लगाया. यहां रोहित ने केवल 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.और पूरी पारी में रोहित ने 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से बेहतरीन 118 रन बनाए.
(3) S. Wickramasekara – इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. चेक रिपब्लिक के मध्यक्रम के बल्लेबाज एस.विक्रमासेकरा. विक्रमासेकरा ने 30 अगस्त 2019 को तुर्की के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया. यहां उन्होंने भी केवल 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. और पूरी पारी में उन्होंने 35 गेंदों में 8 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए.
(4) S.Periyalwar – इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं रोमानिया के एस. पेरियालवार. पेरियालवार ने 29 अगस्त 2019 को फिर से एक बार तुर्की के खिलाफ केवल 39 गेंदों में अपना शानदार शतक पूरा किया. पूरी पारी में पेरियालवार ने महज 40 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए.
(5) George Munsey – इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं स्कॉटलैंड के ओपनर जॉर्ज मुंशी…जॉर्ज ने 16 सितंबर 2019 को नीदरलैंड के खिलाफ अपना सबसे तेज शतक लगाया. यहां उन्होंने केवल 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. और पूरी पारी में 56 गेंदों में 5 चौके और 14 छक्कों की मदद से नाबाद 127 रन बनाए.
(6) Shaheryar Butt – इस सूची में छह नंबर पर आते हैं बेल्जियम के कप्तान शाहयार बट…शाहयार ने 29 अगस्त 2020 को चेक रिपब्लिक के खिलाफ केवल 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.और पूरी पारी में उन्होंने 50 गेंदों में 11 चौके और 9 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए.
(7) Hazratullah Zazai – इस सूची में सातवें नंबर पर आते हैं अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जजई…जजई ने 23 मार्च 2019 को आयरलैंड के खिलाफ महज 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. पूरी पारी में जजई ने 62 गेंदों पर 11 चौके और 16 छक्कों की मदद से रिकॉर्डतोड़ नाबाद 162 रन बनाए.
(8) J P Kotze – इस सूची में आठवें नंबर पर आते हैं. नामबीया के बल्लेबाज जे.पी कोट्ज़े…कोट्ज़े ने 20 अक्टूबर 2019 को बोत्सवाना के खिलाफ केवल 43 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. पूरी पारी में उन्होंने 43 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए.
(9) Richard Levi – इस सूची में नौवें नंबर पर आते हैं साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज रिचर्ड लेवी. रिचर्ड ने 19 फरवरी 2012 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना शानदार शतक केवल 43 गेंदों में पूरा किया.और पूरी पारी में उन्होंने 51 गेंदों में 5 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाए.
(10) Faf du Plessis – इस सूची में दसवें नंबर पर आते हैं. साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने. डुप्लेसी ने 11 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. पूरी पारी में डुप्लेसी ने 56 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए.
(11) K L Rahul – इस सूची में 11वें नंबर पर आते हैं भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज के.एल. राहुल…केएल राहुल ने 27 अगस्त 2016 को यह कारनामा किया जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.और पूरी पारी राहुल ने 50 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली.
(12) GD Phillips – इस सूची में 12वें नंबर पर आते हैं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स…फिलिप्स ने 29 नवम्बर 2020 को वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.और पूरी पारी में ग्लेन फिलिप्स ने 51 गेंदों में 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए.
(13) A j Finch – इस सूची में 13 नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज आरोन फिंच…इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 29 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना तूफानी शतक लगाया. फिंच ने केवल 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.और पूरी पारी में उन्होंने 63 गेंदों में 11 चौके और 14 छक्कों की मदद से 156 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
(14) Chris Gayle – इस सूची में 14 नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के मशहूर बल्लेबाज क्रिस गेल…गेल ने 16 मार्च 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ केवल 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. पूरी पारी में क्रिस गेल ने 48 गेंदों में 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए.
(15) Colin Munro – इस सूची में 15 स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड कॉलिन मुनरो…Munro ने 3 जनवरी 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 47 गेंदों में शतक पूरा किया. और पूरी पारी में मुनरो 53 गेंदे खेली जहां उन्होंने 3 चौके और 10 छक्कों की मदद से 104 रनों की धुआंधार पारी खेली.