T20 मैं हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज | T20 Cricket Me Hat Trick Lene Wale Gendbaz.

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट में एक गेंदबाज़ अनलिमिटेड ओवर डाल सकता है. फिर एकदिवसीय क्रिकेट में उन पर कुछ सीमाएं लगती है वहां एक गेंदबाज़ 10 ओवर ही डाल सकता है. और T20 में यह और घट कर चार ओवर ही डाल सकते है. यह तो आपको सबको मालूम ही है. पर महज चार और में कोई गेंदबाज हैट्रिक ले सकता है..? तो इसका जवाब है- “हां” यह कारनामा T20 इंटरनेशनल में अब तक 14 बार हो चुका है. T20 Cricket me hat trick lene Wale gendbaz तो आज हम उन्हीं शानदार गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे…तो चलिए शुरू करते हैं.

जॉइन - ग्रुप

    Cricket me hat trick lene Wale gendbaz


(1) Brett Lee – 1st Hat-Tricks In T20 Cricket (2007)

दोस्तों यह कारनामा T20 क्रिकेट में पहली बार किया था ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने. 16 सितंबर 2007 को केपटाउन के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ ब्रेट ली ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए. T20 के इतिहास पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज रहे. यहा ब्रेट ली ने अपना पहला विकेट लिया साकिब-उल-हसन, का दूसरा मशरफे मुर्तजा, और तीसरा आलोक कपाली का. और उन्होंने अपनी पूरी पारी में 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट निकाली. और मैन ऑफ द मैच के हक्कदार रहे.

(2) Jacob Oram – 2nd Hat-Tricks In T20 Cricket (2009)

दोस्तों इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब ओरम. 2 सितंबर 2009 में कोलंबो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ यह शानदार प्रदर्शन किया. यहां जैकब ने सबसे पहले विकेट लिया Angelo Mathews का, दूसरा malinga bandara का, और तीसरा नुवान kulasekara का और इस पूरी पारी में उन्होंने कुल 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट निकाली.

(3) Tim Southee – 3rd Hat-Tricks In T20 Cricket (2010)

इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं न्यूजीलैंड के शानदार तेज़ गेंदबाज़ टीम सऊदी. 26 दिसंबर 2010 को पाकिस्तान के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर सऊदी ने यह हैट्रिक हासिल की. यहा सऊदी ने सबसे पहले विकेट लिया यूनुस खान का, दूसरा मोहम्मद हफीज का, और तीसरी उमर अकमल का. और इस पूरी पारी में सऊदी ने अपने 4 ओवर में 1 मेंडन और और 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.

(4) Thisara Perera – 4th Hat-Tricks In T20 Cricket (2016)

T20 में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज रहे श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी तिसारा परेरा. 22 फरवरी 2016 को भारत के खिलाफ रांची के मैदान पर थिसारा परेरा ने यह शानदार कारनामा किया. और श्रीलंका की तरफ t20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहिले गेंदबाज़ रहे.और यह मुकाबले में उन्होंने सबसे पहले विकेट लिया सुरेश रैना का, दूसरा हार्दिक पंडया का, तीसरा विकेट युवराज सिंह का लिया. और पूरी पारी में परेरा ने कुल 3 ओवर डाले और 33 रन देकर 3 विकेट लिए.

(5) Lasith Malinga – 5th Hat-Tricks In T20 Cricket (2017)

इस सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा. 6 अप्रैल 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर इस यॉर्कर किंग ने अपनी पहली हैट्रिक दर्ज की बांग्लादेश के खिलाफ. ईस मुकाबले में उन्होंने सबसे पहले विकेट लिया मुशफिकुर रहीम का, दूसरा मशरफे मुर्तजा का, और तीसरा मेहदी हसन मिराज का और यहा पूरी पारी में मलिंगा ने 4 ओवर डाले वहा उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट निकाली.

(6) Faheem Ashraf – 6th Hat-Tricks In T20 Cricket (2017)

इस लिस्ट में छठे स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ. 27 अक्टूबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में अशरफ ने यह कारनामा किया. यहां उन्होंने अपना पहला विकेट लिया इसुरु उड़ाना का, दूसरा महिला उदावट्टे का, और तीसरा दासुन शनाका का. और यहां अपनी पूरी पारी में अशरफ ने अपने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट निकाली.

(7) Rashid Khan – 7th Hat-Tricks In T20 Cricket (2019)

की सूची में सातवें नंबर पर आते हैं अफगानिस्तान के शानदार स्पिनर राशिद खान. 24 फरवरी 2019 को देहरादून के मैदान पर खेले गए मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक हासिल की. यहां रशीद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले विकेट लिया केविन ओ ब्रायन का, दूसरा George Dockrell का, और तीसरा Shane Getkate का, और पूरी पारी की बात करें तो राशिद ने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये.

(8) Lasith Malinga – 8th Hat-Tricks In T20 Cricket (2019)

इस सूची में आठवें स्थान पर आते हैं फिर से एक बार श्रीलंका के धमाकेदार गेंदबाज लसिथ मलिंगा. श्रीलंका के ईस शानदार गेंदबाज़ ने T20 क्रिकेट में दूसरी बार यह शानदार कारनामा कर दिखाया है. 6 सितंबर 2019 को कैंडी,न्यूजीलैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने सबसे पहले विकेट लिया कोलिन मुनरो का, दूसरा Hamish Rutherford का.और तीसरा Colin de Grandhomme का. और पूरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेंडन डालते हुए 6 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.

(9) Mohammad Hasnain – 9th Hat-Tricks In T20 Cricket (2019)

इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन. 5 अक्टूबर 2019 को लाहौर के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने यह बेहतरीन प्रदर्शन किया. यहा हसनैन ने सबसे पहले विकेट निकाला Bhanuka Rajapaksa का, दूसरा Dasun Shanaka का, और तीसरा Shehan Jayasuriya का. और पूरे पारी में हसनैन ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट निकाली.

(10) Khawar Ali – 10th Hat-Tricks In T20 Cricket (2019)

इस सूची में 10वें नंबर पर आते हैं ओमान के गेंदबाज खरवार अली. 9 अक्टूबर 2019 को अमीरात में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ अपनी हैट्रिक पूरी की और ईस मुकाबले में खरवार अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुये सबसे पहला विकेट लिया. Antonius Staal का, दूसरा विकेट लिया Colin Ackermann का, और तीसरा विकेट लिया Roelof Van Der Merwe का. और पूरी पारी में उन्होंने 3.3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट निकाली.

(11) Norman Vanua – 11th Hat-Tricks In T20 Cricket (2019)

इस सूची में 11 स्थान पर आते हैं पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज नॉर्मल वनुआ. 19 अक्टूबर 2019 में दुबई के मैदान पर बरमूडा के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सबसे पहले विकेट लिया Dion Stovell का, दूसरा Kamau Leverock का, तीसरा Deunte Darrell का, और अपनी पूरी पारी में उन्होंने 2.2 ओवर में एक मैडन डालते हुए 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.



(12) Deepak Chahar – 12th Hat-Tricks In T20 Cricket (2019)

इस सूची में 12वें स्थान पर आते हैं भारत के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर. 10 नवंबर 2019 को नागपुर के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चाहर ने अपनी हैट्रिक हासिल की. और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दीपक पहले भारतीय गेंदबाज बने. यहा दीपक ने सबसे पहले विकेट लिया अमिनुल इस्लाम का, दूसरा मुस्तफिजुर रहमान का, और तीसरा इस्लाम का, और अपनी पूरी पारी में दीपक ने 3.2 ओवर डालते हुए महज 7 रन दिये और 6 विकेट अपने नाम की.

(13) Ashton Agar – 13th Hat-Tricks In T20 Cricket (2020)

इस सूची में 13वे स्थान पर आते है ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिनर एश्टन एगर.21 फरवरी 2020 को जोहानिसबर्ग के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह शानदार प्रदर्शन किया. यह एश्टन एगर ने सबसे पहला विकेट लिया फाफ डुप्लेसी का, दूसरा Andile Phehlukwayo का, और तीसरा डेल स्टेन का, और यहां पूरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट निकाली.

(14) Akila Dananjaya – 14th Hat-Tricks In T20 Cricket (2021)

इस सूची में 14 स्थान पर आते हैं श्रीलंका के युवा स्पिनर अकिला धनंजय. 4 मार्च 2021 को Collide के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने यह बेहतरीन प्रदर्शन किया. यहां अकिला धनंजय ने सबसे पहले विकेट लिया एविन लेविस का, दूसरा क्रिस गेल का, तीसरा निकोलस पूरन का, पर यह हैट्रिक लेने के बाद भी यह मुकाबला उनके लिए काफी बुरा रहा. इस पारी में कीरोन पोलार्ड ने उनके 6 गेंदों में 6 छक्के लगा कर कीर्तिमान स्थापित किया. और अकिला धनंजय अपने हैट्रिक की खुशी हो ज्यादा देर तक नहीं मना पाये. इसी वजह से अकिला अपने चारों ओर में काफी महंगे साबित हुए. अपने चारों ओवर में अकिला ने 62 रन दिए और तीन विकेट निकाली.



Leave a Comment