नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे शानदार गेंदबाजों की जिन्होंने क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए सबसे कठिन फॉर्मेट माने जाने वाले T20 क्रिकेट में एक इनिंग में 5 विकेट लेने का कारनामा किया हो. और वह भी वर्ल्ड कप जैसे सबसे अहम टूर्नामेंट में. तो चलिए विस्तार से देखते. T20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज | T20 World Cup 5 Wickets in innings हैं उन शानदार गेंदबाजों के बारे में…तो चलिए शुरू करते हैं.
(1) Umar Gul – 6 Runs 5 Wickets (2009)
दोस्तो T20 वर्ल्ड कप में पहली बार यह कारनामा किया पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने. जब टी20 वर्ल्ड कप 2009 में Kennington Oval Londan में 13 जून 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ यह हैरतअंगेज कारनामा किया.
यहां उमर गुल ने अपने केवल 3 ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट हासिल की और इसी कारण न्यूजीलैंड की टीम महज 99 रनों पर ऑल आउट हो गई. और पाकिस्तान ने आसानी से 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया. और शानदार गेंदबाजी के कारण उमर गुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
(2) Ajantha Mendis – 8 Runs 6 wickets (2012)
दोस्तों T20 वर्ल्ड कप में ऐक इंनिग में 5 विकेट लेने वाले सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं श्रीलंका के बेहतरीन स्पिनर अजंता मेंडिस. टी20 वर्ल्ड कप 2012 में 18 सितंबर 2012 को Mahindra Rajapaksa Hambantota मैदान पर जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने यह शानदार कारनामा किया.
यहां मेंडिस ने अपने 4 ओवर में 2 ओवर मेडेन डालते हुए 8 रन देकर 6 विकेट निकाली. इस कारण श्रीलंका ने 82 रनों की शानदार जीत हासिल की. और यह अद्वितीय कारनामा करने वाले मेंडिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
(3) Lasith Malinga – 31 Runs 5 Wickets (2012)
दोस्तों इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं श्रीलंका के भूतपूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा. टी20 वर्ल्ड कप 2012 को 1 अक्टूबर 2012 में Pallekele international Cricket Stadium पर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार कारनामा किया.
यहां मलिंगा ने अपने 4 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट अपने नाम की और इसी के चलते 169 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम केवल 150 रन पर ही बना पाई. और 19 रनों से यह मुकाबला श्रीलंका ने जीत लिया.
(4) Ahsan Malik – 19 Runs 5 Wickets (2014)
दोस्त टी20 वर्ल्ड कप में चौथी बार यह कारनामा किया नीदरलैंड्स के गेंदबाज एहसान मलिक ने. टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 27 मार्च 2014 को Zahur Ahmed Chowdhury, Chittagong में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह बेहतरीन प्रदर्शन किया.
यहा एहसान मलिक ने अपने 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट निकाली. पर यह प्रदर्शन कुछ खास काम नहीं आया. और इस प्रदर्शन के बावजूद नीदरलैंड्स को ईस मुकाबले में 6 रनों से हार मिली.
(5) Rangana Herath – 3 Runs 5 wickets (2014)
दोस्तों T20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट निकालने वाले पांच नंबर पर गेंदबाज रहे श्रीलंका के शानदार स्पिनर रंगना हेराथ. टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 31 मार्च 2014 को जफर अहमद चौधरी स्टेडियम चिटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने यह शानदार गेंदबाजी की.
यहां रंगना हेराथ ने अपने 3.3 ओवर में 2 मेडेन ओवर डालते हुए महज 3 रन देकर 5 विकेट अपने नाम की. इस कारण 119 रनों का छोटा सा लक्ष्य भी न्यूजीलैंड टीम पार नहीं कर सकी. और केवल 80 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. और 59 रनों से यह मुकाबला श्रीलंका जीत गई. और शानदार प्रदर्शन के कारण रंगना हेराथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
(6) James Faulkner – 27 Runs 5 Wickets (2016)
दोस्तों T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले 6 गेंदबाज है ऑस्ट्रेलिया के मध्यम गति तेज गेंदबाज जेम्स फॉल्कनर. टी20 वर्ल्ड कप 2012 में 25 मार्च 2016 को Is Bindra Stadium पर पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने यह शानदार प्रदर्शन किया.
यहा जेम्स फॉल्कनर ने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट निकाली. इस कारण 193 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम केवल 172 रन ही बना पाई. और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 21 रनों से अपने नाम किया. शानदार प्रदर्शन करने वाले जेम्स फॉकनर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
(7) Mustafizur Rahman – 22 Runs 5 Wickets (2016)
दोस्तों टी-20 वर्ल्ड कप में इनिंग में पांच विकेट निकालने वाले गेंदबाजों में सातवें स्थान पर है बांग्लादेश के बेहतरीन गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान. टी20 वर्ल्ड कप 2016 को 26 मार्च 2016 को ईडन गार्डन, कोलकत्ता में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने यह शानदार प्रदर्शन किया.
यहा मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट निकाली. और इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश को हार का मुंह देखना पड़ा न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 75 रनों से जीत लिया.