T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज. T20 World Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Gendbaj.

नमस्कार दोस्तों, अब तक टी20 विश्वकप का 6 बार आयोजन हो चुका है. और हर विश्वकप में गेंदबाजों के कड़ी परीक्षा होती है. पर कुछ चुनिदा गेंदबाज़ यहा अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित करते है. तो चलिए जान लेते हैं टी20 वर्ल्डकप के अब तक के सबसे सफल गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अब तक विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट निकाली हो. T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज. T20 World cup me sabse jyada wicket Lene Wale Gendbaj.…तो चलिए शुरू करते हैं.

T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज. T20 World Cup Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Gendbaj.

(1) Shahid Afridi – 39 Wickets दोस्तों इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी. 2007 से 2016 के वर्ल्ड कप इतिहास में शाहिद अफरीदी ने कुल 34 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 6.71 के इकोनॉमी से कुल 39 विकेट अपने नाम किए. (सर्वश्रेष्ठ-4/11)


(2) Lasith Malinga – 38 Wickets दोस्तों इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा. 2007-2014 तक के वर्ल्डकप इतिहास में लसिथ मलिंगा ने कुल 31 मुकाबले खेलते हुए 7.43 इकोनॉमी से पूरे 38 विकेट अपने नाम किए हैं. (सर्वश्रेष्ठ- 5/31)


(3) Saeed Ajmal – 36 Wickets – दोस्तों टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर सईद अजमल. 2009 से 2014 के वर्ल्डकप में सईद अजमल ने कुल 30 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 6.79 के बेहतरीन इकोनॉमी से 36 विकेट अपने नाम किए. (सर्वश्रेष्ठ- 4/19)


(4) Ajantha Mendis – 35 Wickets – दोस्तों इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस. 2009 से 2014 तक के वर्ल्डकप में अजंता मेंडिस ने कुल 21 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 6.70 के इकोनॉमी से कुल 35 विकेट अपने नाम किए. (सर्वश्रेष्ठ- 6/8)


(5) Umar Gul – 35 Wickets – दोस्तों टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल. 2007 से 2014 तक वर्ल्ड कप में उमर ने कुल 24 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 7.30 के इकोनॉमी से पूरे 35 विकेट अपने नाम किए. (सर्वश्रेष्ठ- 5/6)


(6) Shakib Al Hasan- 32 Wickets  दोस्तों इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन. 2007 से 2021 तक के वर्ल्ड कप इतिहास में शाकिब अल हसन ने कुल 27 मुकाबले खेले हैं. जहां 6.58 के शानदार इकोनॉमी से 32 विकेट अपने नाम लिए हैं. (सर्वश्रेष्ठ-4/15)


(7) Dale Steyn – 30 Wickets दोस्तों मोस्ट विकेट इन T20 वर्ल्ड कप सूची में सातवें स्थान पर आते हैं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन. 2009 से 2016 के विश्वकप में डेल स्टेन ने कुल 30 मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने 6.96 के इकोनॉमी से पूरे 30 विकेट अपने नाम किए हैं.


(8) Stuart Broad – 30 Wickets दोस्तों टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर आते हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड. 2007 से 2014 के वर्ल्डकप इतिहास में स्टूअर्ट ब्रॉड ने कुल 26 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 7.72 के इकोनॉमी से 30 विकेट अपने नाम किए. (सर्वश्रेष्ठ 4/38)


(9) Dwayne Bravo – 25 Wickets दोस्तों इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो. 2007 से 2016 के वर्ल्डकप तक ड्वेन ब्रावो ने कुल 29 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 8.87 इकोनॉमी से पूरे 25 विकेट अपने नाम किए हैं.

(10) Samuel Badree – 24 Wickets दोस्तों इस सूची में 10वें स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के स्पिनर सैमुअल बद्री. 2007 से 2016 तक के वर्ल्डकप के दरमियान सैमुअल बद्री ने कुल 15 मुकाबले खेलते हुए 5.52 के शानदार इकोनॉमी से 24 विकेट अपने नाम की है. (सर्वश्रेष्ठ- 4/15)



Leave a Comment