T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का है.| Highest innings Totals in T20 World Cup.

नमस्कार दोस्तों, टी20 विश्वकप पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. हजारों क्रिकेट प्रेमी मैदान में तो करोड़ों फैंस टीवी पर विश्वकप का लुफ्त उठाते हैं. और सभी को आशा होती है कि उन्हें चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिले. दोस्तों तो चलो आज हम ऐसे ही कुछ मुकाबलों की बातें करते हैं जिसमें किसी टीम ने चौकों और छक्कों की आतिशबाजी करते हुए. T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का है.| Highest innings Totals in T20 World Cup.…तो चलिए शुरू करते हैं.

आईपीएल 2024 अपडेट
T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का है

(1) Sri Lanka- 260 Runs – दोस्तों इस सूची में पहले स्थान पर आती है श्रीलंका की टीम. 14 सितंबर 2007 को केनिया के खिलाफ श्रीलंका ने यह शानदार कारनामा कर दिखाया. यहां उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनत जयसूर्या (88 रन/41गेंद) जयवर्धने (65 रन/27 गेंद) और जेहान मुबारक (40 रन/ 33 गेंद) बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 260 रनों का विशाल लक्ष्य केनिया की टीम के सामने रखा. (केनिया-88 all-out)


(2) Englend- 230 Runs – दोस्तों का Highest innings Totals in T20 World Cup सूची में दूसरे स्थान पर आती है इंग्लैंड की टीम. 18 मार्च 2016 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने शानदार रनचेस किया था. यहां साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 229 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इसके जवाब में इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय(43 रन/16 गेंद) और जो रूट(83 रन/44 गेंद) की शानदार परियों की बदौलत 2 विकेट बचाते हुए इस लक्ष्य को पा लिया.


(3) South Africa- 229 Runs – दोस्तों इस सूची में तीसरे स्थान पर आती है दक्षिण अफ्रीका की टीम. 18 मार्च 2016 को वानखेडे स्टेडियम, मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने यह शानदार स्कोर बनाया. यह साउथ अफ्रीका ने पहिले बल्लेबाजी करते हुए हार्शिम आमला(58 रन/31 गेंद), क्विंटन डी कॉक(52रन/24गेंद) और जेपी डुमिनी(54रन/28गेंद) की रनों की मदद से इंग्लैंड के सामने 229 रन का विशाल लक्ष्य रखा. पर इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हार का मुंह देखना पड़ा इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को पा लिया था.


(4) India- 218 Runs – टी20 विश्वकप में सबसे बड़ा स्कोर सूची में चौथे स्थान पर आती है भारतीय टीम. 29 सितंबर 2007 को डरबन, दक्षिण अफ्रीका में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यह शानदार स्कोर बनाया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर(58) वीरेंद्र सहवाग(68) और युवराज सिंह(58) के शानदार पारियों की बदौलत 218 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा. (इंग्लैंड-200)

(5) South Africa- 211 Runs – दोस्तों इस सूची में पांचवें स्थान पर आती है दक्षिण अफ्रीका की टीम. 7 जून 2009 को इंग्लैंड में स्कॉटलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने यह शानदार स्कोर बनाया. यहां साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रेहम स्मिथ(38) जैक कैलिस(48) और एबी डी विलियर्स(79) रनों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए. (स्कॉटलैंड-81allout)


(6) South Africa- 209 Runs –T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन सूची में छठे स्थान पर आती है फिर से एक बार दक्षिण अफ्रीका की टीम. 20 मार्च 2016 को मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया. यहां साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक(45) फाफ डुप्लेसी(41) ए बी डिविलियर्स(64) की मदद से अफगानिस्तान के सामने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. (अफगानिस्तान-172)


(7) South Africa- 208 Runs – दोस्तों इस सूची में सातवें स्थान पर आते हैं फिर से एक बार साउथ अफ्रीका की टीम. 11 सितंबर 2007 को जोहानसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने यह हैरतअंगेज रनचेस किया था. वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल की 117 रनों की तूफानी पारी की मदद से 205 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा था. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की तरफ से हर्शल गिब्स(90) और जस्टिन केंम्प(46) के बेहद आक्रमक पारियों की बदौलत महज 2 विकेट खोकर 14 गेंद पहले ही इस लक्ष्य को पा लिया.


(8) West Indies- 205 Runs – टी20 विश्वकप में सबसे बड़ा स्कोर कप सूची में आठवें स्थान पर आती है वेस्टइंडीज की टीम. 11 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने स्कोर बनाया था. यहां वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी करते हुए गेल की तूफानी शतक(117) की मदद से साउथ अफ्रीका के सामने 205 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. पर इस लक्ष्य का साउथ अफ्रीका ने काफी आसानी से हासिल कर लिया.


(9) West Indies- 205 Runs – दोस्तों इस सूची में नौवें स्थान पर आती है फिर से एक बार वेस्टइंडीज की टीम. 5 अक्टूबर 2012 को कोलंबो, श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने यह स्कोर बनाया था. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए गेल(75) और पोलार्ड(38) की आक्रामक परियों की मदद से 205 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा. (ऑस्ट्रेलिया-131 ऑल आउट)

(10) Pakisthan- 201 Runs –  दोस्तों T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्कोर सूची में 10वें स्थान पर आते हैं पाकिस्तान की टीम. 16 मार्च 2016 को पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ यह शानदार स्कोर बनाया था. पाकिस्तान ने पहिले बल्लेबाजी करते हुए. अहमद शहजाद(52), मोहम्मद हाफिज(64) और अफरीदी(64) रनों की शानदार पारियों की मदद से बांग्लादेश के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 146 रन ही बना पाई.


Leave a Comment

आईपीएल 2024 अपडेट