T20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज | T20 Me Sabse Jyada Six Lagane Wale Ballebaz

नमस्कार दोस्तों, T20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज | T20 Me Sabse Jyada Six आज हम बात करेंगे टी20 क्रिकेट के उन जबरदस्त बल्लेबाजों की जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर चौके और छक्कों की बरसात की है. तो आज हम बात करेंगे उन 10 शानदार बल्लेबाजों की जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कारनामा किया है…तो चलिए शुरू करते हैं.

(1) Rohit Sharma – 182 Six.

जॉइन - ग्रुप

T20 Me Sabse Jyada Six लगाने वाली सूची में पहिले स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा. 2007 से अपने T20 करियर का शुरुआत करने वाले रोहित ने अब तक 148 टी20 मुकाबले खेले है. जहां 140 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन 182 सिक्स लगा चुके हैं.

मुकाबले – 148

सिक्स – 182

(2) Martin Guptill – 173 Six.

दोस्तों T20 Cricket Me Sabse Jyada Six लगाने की सूची में दुसरे स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल. 2009 से अपने T20 करियर का आगाज करने वाले मार्टिन ने अब तक 122 T20 मुकाबले खेले है. जहां 118 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 173 छक्के लगाए है.

मुकाबले – 122.

सिक्स – 173.

(3) Aaron Finch – 125 Six.

दोस्तों T20 Me Sabse Jyada Six Lagane Wale Ballebaz इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं. ऑस्टेलिया के कप्तान ओपनिंग बल्लेबाज एरोन फिंच. 2011 से अपने T20 करियर का आगाज करने वाले फिंच ने अब तक 103 T20 मुकाबले खेले. जहां 102 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 125 छक्के लगा चुके हैं.

मुकाबले – 103.

सिक्स – 125.

(4) Chris Gayle – 124 Six.

दोस्तों इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल. 2006 से 2021 तक T20 क्रिकेट क्रिस गेल ने अब तक कुल 79 मुकाबले खेले. जहा 75 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए कुल 124 छक्के लगा चुके हैं.

मुकाबले – 79

सिक्स – 124

(5) Eoin Morgan – 119 Six.

दोस्तों T20 Cricket Me Sabse Jyada Six लगाने वाली सूची में चोथे स्थान पर आते हैं इंग्लेंड के कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज इयोन मोर्गन. 2009 से T20 करियर की शुरुआत करने वाले इयोन मोर्गन ने अब तक 113 T20 मुकाबले खेले. जहा 105 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए कुल 119 छक्के लगा चुके हैं.

मुकाबले – 113.

सिक्स – 119.

(6) Evin Lewis – 110 Six.

दोस्तों T20 Me Sabse Jyada Six इस सूची में छठे स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के धमाकेदार ओपनिंग बल्लेबाज एविन लेविस .2016 से अपने T20 करियर का आगाज करने वाले एविन लेविस ने अब तक 50 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 49 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन 110 सिक्स लगा चुके हैं.

मुकाबले – 50

सिक्स – 110

(7) Colin Munro – 107 Six.

इस सूची में सातवें स्थान पर आते हैं न्यूज़ीलैंड के बेहद आक्रामक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो. 2012 से अपने टी20 करियर का आगाज करने वाले कॉलिन मुनरो ने अब तक 65 टी20 मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने 62 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए मुनरो ने 107 छक्के लगा चुके हैं.

मुकाबले – 65

सिक्स – 107

(8) David Warner – 91 Six.

दोस्तों T20 Cricket Me Sabse Jyada Six लगाने वाले इस सूची में आठवें स्थान पर आते हैं ऑस्टेलिया के ख़तरनाक ओपनिंग बल्लेबाज़ डेविड वार्नर. 2009 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वार्नर ने अब तक 88 T20 मुकाबले खेले है. जहां 88 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 99 छक्के लगा चुके हैं.

मुकाबले – 88

सिक्स – 99

(9) Kieron Pollard – 96 Six.

दोस्तों T20 Cricket Me Sabse Jyada Six लगाने वाले इस सूची में नौवें स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज करोन पोलार्ड. 2008 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पोलार्ड ने अब तक 93 T20 मुकाबले खेले है. जहां 76 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 96 छक्के लगा चुके हैं.

मुकाबले – 93

सिक्स – 96

(10) Glenn Maxwell – 94 Six.

दोस्तों T20 Me Sabse Jyada Six Lagane Wale Ballebaz इस सूची में दसवे  स्थान पर आते हैं ऑस्टेलिया के बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल. 2012 से अपने T20 करियर का आगाज करने वाले मैक्सवेल ने अब तक 79 T20 मुकाबले खेले है. जहा 72 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए शानदार तरीके से 94 सिक्स लगा चुके हैं.

मुकाबले – 79

सिक्स – 94

Leave a Comment