नमस्कार दोस्तों, दीपावली के साथ-साथ सभी भारतीय टी20 वर्ल्डकप का मजा उठा रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्डकप का आगाज 22 अक्टूबर 2022 से हो चुका है. और यह मौका उनके लिए एक त्यौहार से कम नहीं होता. तो चलिए जान लेते हैं. इस वर्ल्ड कप का मजा आप कौन से टीवी चैनल पर ले सकते हैं. T20 वर्ल्डकप 2022 कौन से चैनल पर आएगा | t20 World Cup 2022 kis Channal Par Aayega. …तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों 22 अक्टूबर 2022 से शुरवात हुए टी20 विश्वकप 2022 में 12 टीमो के बिच लगभग 30 लीग मुक़ाबले खेले जायेंगे. उसके बाद 2 सेमीफाइनल और फाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा. और यह सभी मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया के के अलग अलग मैदानों में होंगे.
12 टीमें – (1) इंडिया.(2) इंग्लैंड.(3) ऑस्ट्रेलिया.(4) न्यूजीलैंड (5) पाकिस्तान.(6) अफ़गानिस्तान.(7) साउथ अफ्रीका (8) जिम्बाब्वे (9) श्रीलंका (10) बांग्लादेश (11) नीदरलैंड (12) आयर्लैंड.
अब बात करते हैं यह शानदार मुकाबले आप कहां देख सकते हैं. तो टी20 वर्ल्डकप 2022 के सीधा प्रसारण के सभी अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है. इसलिए यह मुकाबले आप Star Sports-1 hindi पर हिंदी और Star Sports-1 पर अंग्रेजी भाषा में मुकाबलों का आनंद ले सकते हैं.
इंडिया का मैच कोन से चैनल पर आएगा –
भारतीय टीम के मुकाबले आप इन चैनलों के अलावा DD National पर भी देख सकते हैं. T20 वर्ल्डकप 2022 दोस्तों आप अगर इन शानदार मुकाबलों का आनंद अपने मोबाइल पर ही लेना चाहते हो.
तो आपको प्लेस्टोर से डिजनी+ हॉटस्टार एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. आप इस एप्लीकेशन पर इन शानदार मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं. पर यह फ्री नहीं होगा इसके लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा. तभी आप इन मुकाबलों का मजा अपने मोबाइल पर उठा सकते हैं.