नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने जा रहे T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाज के बारे मे. तो t20 वर्ल्ड कप का आगाज हुआ था 2007 मे. 2007 से 2021 तक 7 टी20 वर्ल्ड कप हो चुके है. इसमे विश्व के 7 बल्लेबाज़ शामिल है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाये हो. और अब तक वर्ल्डकप में कुल 8 शतक लग चुके है. जिसमे एक खिलाडी ने 2 बार शतक लगाने का कारनामा किया है. तो आज हम उन्ही शानदार बल्लेबाजों की बात करेंगे. T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 World Cup Me satak lagane Wale Ballebaj | Century in T20 World Cup.…तो चलिये शुरू करते है.
(1)- 2007 क्रिस गेल vs साऊथ आफ्रिका – 117 रन.
दोस्तो, टी20 वर्ल्डकप मे शतक लगाने वाले पहिले बल्लेबाज बने वेस्टइंडीज आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल. टी20वर्ल्ड कप 2007 मे 11 सप्टेंबर 2007 को जोहान्सबर्ग के मैदान पर साऊथ आफ्रिका के खिलाफ़ यह शानदार शतक जड़ा.
यहा क्रिस गेल ने 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदत से 117 रन बनाये. और ईसी की मदत से वेस्टइंडीज ने साऊथ आफ्रिका के सामने 206 रनों का विशाल लक्ष रखा.पर साऊथ आफ्रिका ने केवल 2 विकेट गया कर इस लक्ष्य को आसानी से पा लिया. क्रिस गेल का शतक वेस्टइंडीज की कोई काम नही आया. पर ईस शानदार पारी के लिए क्रिस गेल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
(2) 2010 सुरेश रैना vs साऊथ आफ्रिका – 101 रन.
टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाज सूची मे दुसरा नंबर आता है भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज़ सुरेश रैना का. 2010 वर्ल्ड कप में 2 मई 2010 को beausejour Stadium st Lucia के मैदान साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.
यहा सुरेश रैना ने केवल 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से बेहतरीन 101 रन बनाए बनाए. इसके चलते भारत ने 186 रन बनाए इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम महज 172 रन ही बना पाई. और अपने शानदार शतक के कारण सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
(3) 2010 महिला जयवर्धने vs जिंबाब्वे – 100 रन.
दोस्तों, टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने. T20 वर्ल्ड कप 2010 में 3 मई 2010 को गयाना में जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने.
यहा महिला जयवर्धने ने मात्र 64 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से शानदार 100 रन बनाए. इसी की मदद से श्रीलंका ने जिंबाब्वे के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा.पर बारिश गिरने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका को 14 रन से विजेता घोषित कर दिया गया. और अपने शानदार शतक के लिए महिला जयवर्धने को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
(4) 2012- ब्रैंडन मैकुलम vs बांग्लादेश – 123 रन.
दोस्तों इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं न्यूजीलैंड की ताबड़तोड़ बल्लेबाज और भूतपूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम. 2012 टी20 वर्ल्ड कप में 21 सितंबर 2021 को pallekele international cricket stadium पर बांग्लादेश के खिलाफ 123 रनों की शानदार पारी खेली.
यहां मैकुलम ने महज 58 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए. और इसकी मदद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा. पर इसके जवाब में बांग्लादेश मात्र 123 रन ही बना पाई. और 123 रनों की शानदार पारी खेलने वाले मैकुलम को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
(5) 2014 एलेक्स हेल्स vs श्रीलंका – 116 नाबाद.
दोस्तों, टी20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले 5 बल्लेबाज बने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स. 2014 T20 वर्ल्ड कप में 27 मार्च 2014 को Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chittagong में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 116 रन बनाए.
यहा श्रीलंका ने दिए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए. और इसकी की मदद से इंग्लैंड ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. 116 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
(6) 2014 अहमद शहजाद vs बांग्लादेश – 111 नाबाद.
T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में छठे स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के अहमद शहजाद. 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 14 मार्च 2014 को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन नाबाद 111 रनों की पारी खेली.
यहा अहमद शहजाद ने मात्र 62 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए. इसी के चलते पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में बांग्लादेश केवल 140 रन ही बना पाई. और पाकिस्तान ने 50 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया. और शानदार शतक लगाने वाली अहमद शहजाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
(7) 2016 तमीम इकबाल vs रोमन -103 नाबाद.
दोस्तों. T20 World Cup Me satak lagane Wale Ballebaj सूची में सातवें स्थान पर आते हैं बांग्लादेश के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल. 2016 टी20 वर्ल्ड कप में 13 मार्च 2016 को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में ओमान के खिलाफ शानदार 130 रनों की पारी खेली.
यहा तमीम ने महज 63 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए. और इसी के चलते बांग्लादेश ने ओमान के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा. और इसके जवाब में ओमान महज 65 रन ही बना पाई. और डकवर्थ लुईस निमयों के अनुसार बांग्लादेश को मुकाबले में 54 रनों से जीत मिली.
(8) 2016 क्रिस गेल vs इंग्लैंड – 100 नाबाद.
दोस्तों, टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में आठवें स्थान पर आते हैं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और यह कारनामा क्रिस गेल दूसरी बार दोहराया है. 2016 T20 वर्ल्ड कप में 16 मार्च 2016 को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 100 रनों की पारी खेली.
यहां इंग्लैंड ने 182 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केवल 48 गेंदों में 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. और इस कारण वेस्टइंडीज ने काफी आसानी से 182 रनों का लक्ष्य पा लिया. और इस शानदार पारी के चलते क्रिस गेल को मैन ऑफ मैच भी चुना गया.