नमस्कार दोस्तो, ICC क्रिकेट के छोटे स्वरूप का जब विचार कर रही थी. तब कई दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट विश्लेषक ईस की विरोध में मत रखते थे. पर ICC अपने निर्णय पर कायम रही. और 17 फरवरी 2005 को क्रिकेट के नये फॉर्मेट T20 क्रिकेट का पहला आंतराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. शुरवाती दिनों मे किसी को भी यकीन नही था. कि यह T20 फॉर्मेट इतना लोकप्रिय हो जायेगा.
और T20 की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता के कारण ICC ने 2007 को T20 World Cup का आयोजन साऊथ आफ्रिका मे किया. और 2007 से 2021 तक कुल 6 t20 वर्ल्ड कप के आयोजन हो चुके है. T20 World Cup Winners तो आज हम उन्ही t20 वर्ल्ड कप विजेता टीमों के बारे में बात करेंगे. …तो चलिये शुरू करते है
(1) 2007-T20 World Cup Winners – India
दोस्तों, दक्षिण अफ्रीका में 2007 में हुए पहले T20 वर्ल्डकप का खिताब जीता भारतीय टीम ने. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने सबको चौकाते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया. यहां भारतीय टीम ने कुल 7 मुकाबले खेले जहां 5 मुकाबलों में जीत हासिल की. और 1 मुकाबला हारे और स्कॉटलैंड के खिलाफ 1 मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ.
और इस वर्ल्ड कप की कुछ ख़ास बाते पहिली ईस वर्ल्डकप में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. और दूसरी बात ईस वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबला टाई होकर भारत ने सुपर ओवर में बेहद शानदार जीत हासिल की थी. T20 world Cup Jitne Wali Team
और काफी रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 रनों से मात दी.और ईस वर्ल्डकप में भारत की तरफ़ से सबसे ज्यादा रन बनाये गौतम गंभीर ने यहा गंभीर ने 7 मुकाबलों में 227 रन बनाये. और गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 12 विकेट निकाली RP Singh ने.
(2) 2009-T20 World Cup Winners – Pakistan
दोस्तों, 2009 में इंग्लैंड में खेले गए दूसरे T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता पाकिस्तान ने पहले 2007 T20 वर्ल्ड कप में अंतिम मुकाबले में भारत से हार के बाद फिर दूसरी बार पाकिस्तान टीम दुसरे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची. पर इस बार उनका मुकाबला श्रीलंका से था. T20 वर्ल्ड कप 2009 में पाकिस्तान ने कुल 7 मुकाबले के खेले. जहां उन्होंने 5 मुकाबलों में जीत मिली. वहीं 2 मुकाबलों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
2009 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी मात दी. और इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की तरफ़ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे कामरान अकमल जिन्होंने पूरे श्रृंखला में के 7 मैचों में कुल 188 रन बनाए.और गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 13 विकेट निकाली उमर गुल ने.
(3) 2010-T20 World Cup Winners – England
दोस्तों, 2010 में वेस्टइंडीज में हुए तीसरे T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता इंग्लैंड की टीम ने. इस वर्ल्ड कप में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड ने बेहद शानदार तरीके से इस विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. यहां इंग्लैंड में कुल 7 मुकाबले खेले. जहा उन्हें 5 मुकाबलों में जीत मिली. 1 मुकाबला वह वेस्टइंडीज से हारे. 1 मुकाबले में कोई भी नतीजा नहीं निकला.
T20 World Cup Winners T20 वर्ल्ड कप 2010 में इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी मात दी. और इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं केविन पीटरसन ने यहां उन्होंने 6 मुकाबले में 248 रन बनाएं. और गेंदबाजी करते हुए ग्रैम स्वान ने 7 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 10 विकेट निकाली.
(4) 2012-T20 World Cup Winners – West Indies
दोस्तों, 2012 में श्रीलंका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया वेस्टइंडीज की टीम ने. डेरेन सैमी की कप्तानी में खेल रही वेस्टइंडीज ने सबको चौक आते हुए यह विश्वकप जीता. इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने कुल 7 मुकाबले खेले जहां 4 में उसे जीत मिली.और 2 मुकाबले वह हारे. और 1 मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकला.
T20 world Cup Jitne Wali Team इस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रनों से मात दी. और इस पूरे T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं मार्लन सॅम्युएल्स ने यहां उन्होंने 7 मुकाबलों में 230 रन बनाए. और गेंदबाज़ी में सबसे ज्यादा 9 विकेट निकाले सुनील नारायण ने.
(5) 2014-T20 World Cup Winners – Sri Lanka
दोस्तों, T20 World Cup Winners सूची में 5 स्थान पर आती है श्रीलंका टीम. बांग्लादेश में खेले गए पांचवा T20 वर्ल्ड कप पर श्रीलंका ने अपना नाम लिखा. इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खास रहा. यहा श्रीलंका टीम ने कुल 6 मुकाबले खेले जहां उन्होंने 5 मुकाबले में जीते. और 1 मुकाबले में उन्हें हार मिली.
इस टी-20 वर्ल्ड कप में लसिथ मलिंगा की कप्तानी में खेल रही श्रीलंका की टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया. और इस टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं महिला जयवर्धने ने यहां उन्होंने 6 मुकाबलों में 158 रन बनाए. और गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 8 विकेट निकालने वाले गेंदबाज रहे नुवान कुलासेकरा.
(6) 2016-T20 World Cup Winners – West Indies
दोस्तों,T20 world Cup Jitne Wali Team 2016 में भारत में खेले गए छठे T20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया दूसरी बार वेस्टइंडीज की टीम ने. इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम बेहद आक्रामक खेल दिखाती हुई दिखी. डेरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम ने कुल 6 मुकाबले खेले. जहां 5 मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत मिली. और 1 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी.
फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इस तरह इंग्लैंड को हराया वह हम सब को याद ह़ी है. भला वह ब्रेथवेट के 4 छक्के और बेन स्टोक्स के आसू भला कौन भूल सकता है. और यह फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से अपने नाम किया. और यह T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं मार्लन सॅम्युएल्स ने यहां उन्होंने 6 मुकाबलों में 181 रन बनाए. और गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 9 विकेट निकाली सॅम्युअल बद्री ने.
(1) आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर –
(2) IPL इतिहास की टॉप-5 सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप –
(3) आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमें –
(4) आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी –