आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे | Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega.

नमस्कार दोस्तों, किसी भी टीम मैनेजमेंट के लिए अपनी अंतिम 11 टीम चुनना काफी दिक्कत भरा काम होता है. टीम में सही बैलेंस बनाए रखना यह मुश्किल चुनौती हर टीम मैनेजमेंट के सामने आती है. क्योंकि इससे ही टीम की हार और जीत निश्चित होती है. तो चलिए देखते हैं. आज कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे – Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega...तो चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों, आज 29 मई 2023 (सोमवार) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा.

यह फाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स के बिच यह मुक़ाबला खेला जायेगा शाम 7:30 बजे से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम,अहमदाबाद में. तो चलिए जान लेते है. Aaj Ke Match Me Kon Kon Khiladi Khelega.

गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स.

गुजरात टाइटन्स

  • रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
  • शुभमन गिल.
  • विजय शंकर.
  • हार्दिक पंड्या (विकेटकीपर)
  • डेविड मिलर.
  • राहुल तेवतिया.
  • रशीद खान.
  • नूर अहमद.
  • मोहम्मद शमी.
  • मोहित शर्मा.
  • दासुन शनाका.


चेन्नई सुपर किंग्स

  • रुतुराज गायकवाड़.
  • डेवोन कॉनवे.
  • शिवम् दुबे.
  • अजिंक्य रहाने.
  • अम्बाती रायडू.
  • रविंद्र जड़ेजा.
  • महेंद्रसिंह धोनी. (C/W)
  • दीपक चाहर.
  • तुषार देशपांडे.
  • महेश तीक्षणा.
  • मथीशा पथिराना.