विराट कोहली ने कल कितना रन बनाया | Virat Kohli Ne Kal Kitane Run Banaya | कल विराट ने कितने रन बनाएं.

नमस्कार दोस्तों, भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल हो चुका है जिसके सब दीवाने हो चुके हैं. और भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह देखा जाता है और खिलाड़ियों को भगवान की तरह. इसलिए अपने पसंद के बल्लेबाज ने कितने रन बनाए यह जानने के लिए हर एक फैन्स उत्सुक रहता है. तो चलिए विराट कोहली के फैन्स के लिए जान लेते हैं. विराट कोहली ने कल कितना रन बनाया | Virat Kohli Ne Kal Kitane Run Banaya | कल विराट ने कितने रन बनाएं… चलिए शुरू करते हैं.

दोस्तों, 12 सितंबर 2023 (सोमवार) को एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सुपर-4 मुक़ाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना 47वा एकदिवसीय शतक पुरा किया. यहा विराट ने 94 गेंदों में 9 चौके और 3 सिक्स की मदत से 122 रनों की नाबाद पारी खेली.

क्रिकेट अपडेट - ग्रुप
रन 122 रन (नाबाद)
गेंद 94 गेंद
4 – 09
6 – 03
पुराने मुकाबले –
दोस्तों कल 17 अप्रैल 2023 (मंगलवार) को आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने चेन्नई सुपर किंग्स मुक़ाबला खेला. यहा विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया और यहा विराट 4 गेंदों में केवल 6 रन बनाकर आकाश सिंग के शिकार हुए.
रन 06 रन
गेंद 04 गेंद
4 – 01
6 – 00

 

दोस्तों कल 15 जनवरी 2023 (रविवार) को विराट ने श्रीलंका के खिलाफ़ खेले गये 3rd ODI मुक़ाबले में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार डेढ़शतक लगाया. यहां विराट कोहली ने केवल 110 गेंदों 13 चौके और 8 छकौ की मदत से नाबाद 166 रनों की पारी खेली.

कल 27 सितंबर 2022 (गुरूवार) को विराट ने टी20 वर्ल्डकप 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ़ खेले गए अपने दुसरे लीग मुक़ाबले में फिर से 1 बार जबरदस्त पारी खेलते हुए..शानदार अर्धशतक लगाया..यहा विराट ने पहिले बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों में 3 चौके और 2 सिक्स की मदत से नाबाद 62 रनों की पारी खेली.

कल 4 सितंबर 2022 (रविवार) को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. यहां विराट ने 44 गेंदों खेलते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली.

कल 31 अगस्त 2022 (बुधवार) को विराट कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेली. हांगकांग के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में विराट ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 44 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रनों की शानदार पारी खेली.

कल 28 अगस्त 2022 (रविवार) को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की उपयोगी पारी खेली.

Leave a Comment