वर्ल्ड कप में आज किसका मैच है | World cup Mein Aaj Kiska Match Hai.

नमस्कार दोस्तों, वनडे वर्ल्डकप 2023 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. और हमें अब रोज शानदार मुकाबला देखने को मिलने वाले हैं. इसलिए चलिए जान लेते हैं वर्ल्ड कप में आज किसका मैच है | World cup Mein Aaj Kiska Match Hai…तो चलिए शुरू करते हैं.
World cup Mein Aaj Kiska Match Hai | वर्ल्ड कप में आज किसका मैच है.
दोस्तों, वर्ल्डकप 2023 में आज 14 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को महा मुक़ाबला खेला जायेगा.

  • यह मुक़ाबला खेला जायेगा दोपहर 2:00 बजे भारत और पाकिस्तान के बिच.
  • यह मुक़ाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा.
तारीख 14 अक्टूबर 2023
टीम भारत vs पाकिस्तान.
समय दोपहर – 2:00 बजे
मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

MUST READ –

जॉइन - ग्रुप

Kal kiska Match Hai – World Cup 2023
Aaj kon kon Khiladi khelenge –

पुराने मुक़ाबले –
दोस्तों, वर्ल्डकप 2023 में आज 10 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) को कुल 2 मुक़ाबले खेले जायेंगे.

  • पहला मुक़ाबला खेला जायेगा सुबह 10:30 बजे इंग्लैंड और बांग्लादेश के बिच.
  • यह मुक़ाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जायेगा.
तारीख 10 अक्टूबर 2023
टीम इंग्लैंड vs बांग्लादेश.
समय सुबह – 10:30 बजे
मैदान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
  • दूसरा मुक़ाबला खेला जायेगा पाकिस्तान और श्रीलंका के बिच.
  • इस मुक़ाबले की शुरवात भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे होगी.
  • यह मुक़ाबला राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जायेगा.
तारीख 10 अक्टूबर 2023
टीम पाकिस्तान vs श्रीलंका
समय दोपहर – 2:00 बजे
मैदान राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद.

विश्वकप 2023 में आज 09 अक्टूबर 2030 (सोमवार) को 6 मुकाबला खेला जाएगा.

यह मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हैं. और अपने मोबाइल पर आप यह मुकाबला disney+ हॉटस्टार एप्लीकेशन पर बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे.
अब तक न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच 4 एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें चारों के चारों मुकाबले न्यूज़िलेंड जीत चुकी है.
दोस्तों आज 8 अक्टूबर 2023 (रविवार) को भारत विश्व कप 2023 का पांचवा मुकाबला खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच.
यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा.
इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय से अनुसार दोपहर 2:00 बजे होगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कल 149 दिवस मुकाबले खेले गए हैं.
जिसमें 83 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीते हैं.
वहीं भारत ने 56 मुकाबला अपने नाम किए हैं.
और 10 मुकाबला बी नतीजा रहे हैं.
वही वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया 12 बार आमने-सामने आई है.
जिसमें 8 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.
और 8 मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम की है.

Leave a Comment