नमस्कार दोस्तों, आईपीएल की बेशुमार सफलता के बाद अब BCCI ने महिला क्रिकेट क्रिकेटरो के लिए भी प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रही है. इसके लिए फरवरी 2023 में ही इनका ऑक्शन भी पूरा हो चुका है. और अब जल्दी वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज होने जा रहा है तो चलिए जान लेते हैं.यह शानदार लीग आप किस टीवी चैनल या मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 किस चैनल पर आएगा | WPL 2023 Kis Channel Par Aayega | WPL 2023 तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों 4 मार्च 2023 से आगाज हो रहे विमेंस प्रीमीयर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 26 मार्च 2023 को डी.वाय.पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
Women’s Premier League के पहले सीजन में कुल 5 टीमें खेलती हुई दिखाई देगी. और वह 5 टीमें आपस में लगभग 22 मुकाबले खेलेगी. चलिए जान लेते हैं वह टीम में कौन सी है.
(1) गुजरात जायंट्स (2) मुंबई इंडियंस (3) यूपी वॉरियर्स (4) रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (5) दिल्ली कैपिटल्स
तो चलिए दोस्तों आखिर में जान लेते हैं विमेंस प्रीमियर लीग 2023 आप किस TV चैनल के मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं.
तो दोस्तों विमेंस प्रीमियर लीग के शुरुआती 5 साल के प्रसारण अधिकार Viacom 18 Network के पास है. इसलिए आप ही मुकाबलों का मजा स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) टीवी चैनल पर ले सकते हैं.
अगर आप इन मुकाबलों का मजा अपने मोबाइल फोन पर लेना चाहते हैं. तो आपको जिओ सिनेमा (Jio Cinema) इस मोबाइल एप्लीकेशन पर इन मुकाबलों को देख सकते हैं.
स्पोर्ट्स 18 –
जिओ सिनेमा –
> विमेंस प्रीमियर लीग 2023 टाइम टेबल.