नमस्कार दोस्तों, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबले में किसने टॉस जीता और किस टीम ने पहले गेंदबाजी बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. चलिए जान लेते हैं. WTC 2023 Final तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों, आज 7 जून से 11 जून के बीच खेले जाए इस मुकाबले में की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 से द ओवल लंदन में होगी.
तो चलिए जान लेते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2030 फाइनल मुकाबले में किस टीम ने टॉस जीता है. तो यहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले न गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है.
दोनों टीमो plaing 11 –
भारत –
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल.
- चेतेश्वर पुजारा.
- विराट कोहली.
- अजिंक्य रहाने.
- के.स.भारत.(विकेटकीपर)
- रविंद्र जड़ेजा.
- शार्दुल ठाकुर.
- उमेश यादव
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया –
- डेविड वार्नर
- उस्मान ख्वाजा.
- मार्नस लाबुशेन.
- स्टीव स्मिथ.
- ट्रेविस हेड.
- कैमरून ग्रीन.
- एलेक्स कैरी.(विकेटकीपर)
- पैट कमिंस (कप्तान)
- मिचेल स्टार्क.
- नाथन लायन.
- स्कॉट बोलैंड